Breaking News

सिवान/ बिहार:- जब हँसते हैं सिवान के इंडियन लॉफिंग बुद्धा तो हँसने लगते हैं *सभीलोग*

IBN24×7NEWS* *राजीव रंजन कुमार
जी हां मैं बात कर रहा हूँ सिवान शहर के बाबा नागेश दास की
जो पिछले 5 दिनों से मिंज स्टेडियम गोपालगंज में रोज सुबह लोगों को हँसाकर हँसता हुआ दिन की शुरुवात करवा रहें है।
साथ ही आज बरौली प्रखंड के लरौली बाजार स्थित डी. एस. पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आज लॉफिंग मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंडियन लॉफिंग बुद्धा के नाम से विख्यात बाबा श्री नागेश्वर दास ने स्कूल के बच्चों को खूब हँसाया।
बच्चें ठहाकेदार तरीके से हँस कर बहुत ही अच्छा महसूस कर रहे थे।
लॉफिंग बुद्धा ने बच्चों और शिक्षकों को हँसी का मंत्र देते हुए कहा कि हँसना अपने आप मे एक संपूण योग है।
क्योंकि जब ब्यक्ति जोर-जोर से हँसता है तो उसकी सारी इन्द्रिया काम करती है। उसके मन से विकार निकल जाता है। और ब्यक्ति खुद को तरो ताजा महसूस करता है।
मौके पर उपस्थित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव कुंज बिहारी श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हँसने से विद्यार्थियों का स्मरण शक्ति बढ़ता है।
और वे जो कुछ भी पढ़ते है वो आसानी से याद हो जाता हैं तथा मानसिक और शारीरिक विकाश दोनों रुप में भी लाभ मिलता है।
वहीं कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार वर्मा ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव कुंज बिहारी श्रीवास्तव एवं नागेश्वर दास को प्राचार्य आदित्य अरुंजय ने पुष्प-गुच्छ एवं अंग वस्र देकर सम्मानित किया।
राजकीय मध्य विद्यालय रतन सराय के बच्चों को भी इंडियन लॉफिंग बुद्धा ने खूब हंसाया। विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षक अपने बीच लॉफिंग बुद्धा को पाकर बहुत रोमांचित हो गए। मौके पर प्रधानाध्यापक जय प्रकाश श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …