Breaking News

सिवान : कोचिंग में आपसी वर्चस्व को लेकर छात्रों के बीच हुई मारपीट

कोचिंग में आपसी वर्चस्व को लेकर छात्रों के बीच हुई मारपीट
सिवान जिले के तरवारा बाजार स्थित एक्सपर्ट साइंस कोचिंग क्लासेज के छात्रों ने आपसी वर्चस्व को लेकर शनिवार की सुबह दो गुट में बंट गए।
देखते ही देखते मारपीट के बाद दोनों गुट के छात्र पत्थरबाजी करने लगे।
इस दौरान कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच अफरा-तफरी मच गई।
आक्रोशित छात्रों द्वारा पत्थरबाजी की घटना के बाद छात्र-छात्राएं अपनी जान बचाकर इधर से उधर भागने लगे।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कोचिंग पर पहुंचकर आक्रोशित छात्रों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि इसके पूर्व में भी कोचिंग पर कई बार चले युवकों के द्वारा मारपीट की गई है।
लोगों की मानें तो कोचिंग में छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से कोचिंग संचालक द्वारा छात्रों को नियंत्रित करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
जिसकी वजह से आए दिन मनचले युवकों द्वारा मारपीट की जाती है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि कोचिंग संचालक को सिक्योरिटी गार्ड रखने की हिदायत दे दी गई है।
इसके बावजूद अगर कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेवार कोचिंग संचालक ही होंगे।

रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान (बिहार)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज 35 वर्षीय महिला सड़क दुर्घटनामें घायल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा बीकापुर_अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैसूपाली निवासी करीब 35 वर्षीय महिला …