Breaking News

सारण: 13 एवं 14 को नहीं होगा निजी नावों का परिचालन : डीएम

13 एवं 14 को नहीं होगा निजी नावों का परिचालन : डीएम
सारण- मांझी के विभिन्न घाटों पर 13 एवं 14 को नही होगा निजी नावों का परिचालन। उक्त बातें शनिवार को मांझी में घाटों के निरीक्षण के बाद सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने कही । किसी भी खतरा से निपटने के लिये नाव गोताखोर मौजूद रहेंगे। मांझी के प्रसिद्ध घाट का निरीक्षण किया । पदाधिकारियो ने राम घाट पर छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नही हो उसके लिये मांझी के बीडीओ तथा सीओ को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस अवसर पर डी एम ने छठ पूजा की आध्यात्मिक तथा पारंपरिक महत्व की चर्चा की तथा उक्त पर्व को शुद्धता का पर्याय बताया। घाट खतरनाक होने के कारण छठ व्रतियो से नदी के किनारे ही अ‌र्घ्य देने की अपील की। एस पी ने कहा कि उत्सव के इस माहौल में सबके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे । इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से सजग रहें। छठ घाटों पर कही अव्यवस्था उत्पन्न न हो। इसके लिए स्थानीय पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। सभी 10 घाटों पर को बैिरके¨डग कराने का निर्देश भी दिए। इस मौके पर सीओ दिलीप कुमार , बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ,थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय,गोपाल शर्मा, मनोज कुमार सिंह ,संजीव शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद थे।

रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान ( बिहार )

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …