Breaking News

सारण : सारण के तीन युवा को उनके बेहतरीन कार्य करने के लिए दी अचीवर्स अवार्ड

सारण के तीन युवा को उनके बेहतरीन कार्य करने के लिए दी अचीवर्स अवार्ड
युवाओं की सामाजिक टीम फेस आफ फ्यूचर इंडिया रचना पर्वत एवं रंजीत कुमार एवं राजेन्द महाविद्यालय एन एस एस स्वमसेवक आलोक कुमार को समाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दी अचीवर्स अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है।
जो अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर 5 दिसंबर को पटना के होटल पनास में दी अचीवर्स गैलरी राष्ट्रीय कांफ्रेंस में सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर सामाजिक कार्य करने वाले संस्थाओं और स्वयंसेवकों को सम्मानित करना है।
ताकि समाज में उनकी पहचान बने और आने वाले युवाओं को प्रोत्साहन मिले।
इस कार्यक्रम का आयोजन एक लम्हा जिंदगी के नाम संस्थान के सहयोग से किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि फेस आफ फ्यूचर इंडिया प्रतिवर्ष दर्जनों रक्तदान शिविर आयोजित करती है।
जिसमें सैकड़ों लोग रक्तदान कर जीवनदान दे रहे हैं।
जब भी किसी जरूरतमंद को ब्लड की जरूरत होती है बहुत जल्द ही टीम के द्वारा उपलब्ध कर दिया जाता है।
टीम द्वारा एक व्हाट्सएप समूह भी संचालित किया जाता है।
जिसके माध्यम से जरूरतमंदों की सूचना को प्रेषित किया जाता है।
उसके तुरंत बाद टीम के कोई भी सदस्य रक्तदान करने के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं।
या अपने डोनर कार्ड से ब्लड उपलब्ध करा देते हैं।
टीम का एक मुहिम है जन्मदिन के रंग राष्ट्र निर्माण के संग।
जिसके माध्यम से लोगों को अपने जन्मदिन दिवस को रक्तदान दिवस में मनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
इससे प्रेरित होकर सैकड़ों लोग रक्तदान कर अपना जन्मदिन मनाते है।
रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया का चयन द अचीवर्स अवार्ड के लिए किया गया है। ज्ञात हो कि रचना पर्वत अब तक फीस ऑफ फ्यूचर इंडिया से जुड़कर 16 बार रक्तदान कर चुकी हैं।
रचना एक वेटलिफ्टर प्लेयर योग प्रशिक्षक के साथ साथ जिम ट्रेनर भी हैं ।
उन्हें जिला स्तर पर अपराजिता सम्मान प्रेरणा दूत अवार्ड राज्य स्तर पर पांच बार बेस्ट वेटलिफ्टर चैंपियनशिप एवं राष्ट्रीय स्तर पर एक बार बेस्ट वेट लिफ्टर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
उन्हें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अचीवर्स अवार्ड के लिए चयन किया गया है।
वही रंजीत कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अचीवर्स अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है।
रंजीत अपने गांव लोहारी में शिक्षा से वंचित गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कराते हैं साथ ही साथ समय समय पर वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ अन्य सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम चलाते हैं।
उन्हें जिला स्तर पर प्रेरणा दूत अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
वही आलोक छपरा में विभिन्न क्षेत्रों में फैले कुरूतियों के प्रति लोगों को जागरुक जैसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर जागरुक करने का कार्य करते हैं।
इसके लिए आलोक युवा साथियों एवं गुरुजनों का आभार प्रकट किया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक विवि त्रिपाठी प्रोफेसर हरिश्चंद्र लोक सूचना पदाधिकारी राजेंद्र काॅलेज के प्रोफेसर विभु कुमार डाॅ पूनम राजनीतिक विज्ञान इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों को बधाई दी है।

रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान (बिहार)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …