Breaking News

सारण: दाउदपुर में अगलगी में पांच लाख की संपत्ति जलकर राख

दाउदपुर में अगलगी में पांच लाख की संपत्ति जलकर राख
सारण- दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा टोला घरारी में एक खपरैल मकान के टेंट गोदाम में आग लगने से करीब साढ़े चार लाख का सामान जल कर बर्बाद हो गया।  बिजली के शॉट-सर्किट से अचानक आग लगने से धुंआ निकलते देख मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर आग बुझाने में जुट गए। वहीं कुछ लोग सामान को बचाने के प्रयास करने लगे। करीब एक घंटे तक कड़ी  मशक्कत के बाद पंपिग सेट की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के दौरान देशप्रेमी टेंट व साउंड सर्विस का  संचालक शैलेश साह भी मामूली रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार संचालक शैलेश साह कोहड़ा बाजार स्थित अपने दुकान पर था।
तभी परिजनों ने सूचना दी कि उनके खपरैल मकान में बने गोदाम में बिजली के शॉट-सर्किट के कारण अचानक आग लग गई है। जानकारी मिलते ही वे घर पहुंचे। लोग आग बुझाने में जुटे थे। वह भी बदहवास होकर आग बुझाने में जुट गया। जिससे शरीर पर कई जगह आग की चिगारी पड़ने के कारण वह मामूली रूप से जख्मी हो गया। जानकारी देते हुए उसने बताया कि कुछ वर्ष पहले धीरे-धीरे पूंजी इकट्ठा कर साउंड व टेंट, डेकोरेशन आदि का साटा शुरू किया था। आग में 16 हजार रुपये नगद, दो सेट टेंट का सामान, तीन सेट साउंड मशीन, तीन सौ कुर्सियां, 50 टेबल, तार, तोषक, तकिया, दरी, कम्बल, बिछावन, अनाज, कपड़े आदि करीब साढ़े चार लाख के सामान जल कर बर्बाद हो गए हैं। सूचना मिलते ही पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि उदय सागर, मिथिलेश सागर, ऋषि यादव, श्रीभगवान राय सहित दर्जनों लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया। कुछ देर बाद रालोसपा नेता ओम प्रकाश कुशवाहा, डॉ जमीर ने भी अगलगी की घटना की जानकारी ली।

रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान ( बिहार )

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …