Breaking News

सलेमपुर – देवरिया: सीएचसी पर घायलों का इलाज कराने गये लोगों ने किया हंगामा

सीएचसी पर घायलों का इलाज कराने गये लोगों ने किया हंगामा
सलेमपुर सीएचसी पर टेम्पो से घायलों का उपचार कराने गये लोगों ने उपचार में विलम्ब होने के कारण सीएचसी में हंगामा खड़ा कर दिया जहां पुलिस के पहुंचने के बाद बढ़ता मामीला शांत हुआ |
बताया जाता है कि मईल थाना क्षेत्र के कुंडौली गांव निवासी राजीव सिंह ‘ वीर भद्र यादव ‘ विराजमार गांव निवासी सुशीला देवी ‘ पिपरा रामधार गांव निवासी उग्गा देवी ‘ राम प्रवेश ‘ मुन्ना गुप्ता ‘ दीपक ‘ अंकित ‘ सोनमती आदि टेम्पो से घर जा रहे थे उसी दौरान बरठा के तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार टेम्पो से भिड़ंत हो गई|
जिससे दोनों टेम्पो में सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गये स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सलेमपुर सीएचसी लाया गया जहां एमर्जेन्सी में तैनात डाक्टर मौजूद नही थे जिसको लेकर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया मामीला बढ़ता देख डाक्टरों ने पुलिस बुला ली सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर किसी तरह मामीला शांत कराया तब कहीं जाकर घायलों का इलाज डाक्टरों ने किया |
इस मामीले में लोगों का आरोप है कि डाक्टर इकबाल व डाक्टर शिवरतन की डियूटी एमर्जेन्सी में लगाई गई थी लेकिन वह मौजूद नही थे !इस सम्बंध में कोतवाल श्याम बिहारी का कहना है कि घायलों को लेकर सीएचसी गये लोगों ने डाक्टर के मौजूद नही रहने पर हंगामा किया उन्हें समझा बुझा कर मामीला शांत करा दिया गया|

रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …