Breaking News

शाहजहांपुर – रिलाइंस एनर्जी परियोजना प्रभावित गावों के विद्यालयों का कर रही कायाकल्प


–प्रभावित गांवों के प्राथमिक विद्यालयों की वाउंड्री वाल से लेकर समस्त कार्य करा रही तापीय परियोजना
–परियोजना द्वारा प्राथमिक बच्चों को ड्रेस व स्वेटर आदि भी किये जाते वितरित
शाहजहांपुर। जहां उद्योग अपने सीएसआर फंड को सिर्फ कागजों में दिखाकर समाज सेवा के नाम पर फर्जी तरीक़े से सीएसआर फण्ड का गबन कर जाते हैं। वहीं जनपद में स्थापित रिलायंस तापीय पावर परियोजना ने अपने सीएसआर फण्ड से परिजोयना प्रभावित गांवों के विद्यालयों का कायाकल्प किया है। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौढेरा, प्राथमिक विद्यालय परमाली, प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर आदि गांव के विद्यालयों का कायाकल्प ही कर दिया है। प्राथमिक विद्यालय चौढेरा की प्रधानाध्यापिका अनुराधा अग्रवाल का कहना है कि रिलायंस समय समय पर हमारे विद्यालय के बच्चों के लिए बहुत कुछ करता रहता है। विद्यालय के छात्रों के लिए पूर्व में कमरे, शौचालय हर क्लास में गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर आदि की व्यवस्था की है। इसी क्रम में अभी हाल में ही प्राथमिक विद्यालय चौढेरा में लगभग 2500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया गया है। जिससे विद्यालय परिसर और सुंदर हो गया है। परियोजना ने अगले वित्तीय वर्ष में विद्यालय में खाना खाने के लिए टीन शेड का निर्माण, अध्यापकों के लिए पृथक शौचालय व एक अतिरिक्त कक्षा बनबाने का वादा किया है। रिलायंस द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए प्राथमिक विद्यालय चौढेरा के शिक्षकों ने इसके लिए परियोजना को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …