Breaking News

लखीमपुर खीरी – C.M. योगी आदित्यनाथ का बाढ़ दौरा

Ibn24x7news रिपोर्ट संवाददाता मोहम्मद असलम

यूपी के लखीमपुर खीरी को बाढ़ मॆ संवेदनशील रखा गया है यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखीमपुर खीरी के शारदा बैराज पर पहुँचे , इससे पहले सीएम ने हवाई सर्वे किया बाद मॆ बाढ़ कटान की समीक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की , सीएम ने कहा कि यहाँ पर बाढ़ से हालात खराब है अधिकारियों को निर्देश दिये गये है , सीएम योगी का लखीमपुर पाँचवी बार दौरा है , सीएम ने कहा नदी से पर्याप्त कटान हो रहा है इससे मदद मिलेगी हमने 46 करोड़ रुपये जिले के लिये पहले से ही दे रखा है जिससे कोई समस्या न हो ,हमारी संवेदनशील जगहो पर नज़र है पंद्रह दिनो से बारिश हो रही है बाढ़ की सम्भावनाये बनी हुई है ,यही नही प्रदेश के 40 जिले संवेदन शील है साथ ही साँप काटने ,बोरवेल में गिर जाना, डूब जाने को प्राकृतिक आपदा के श्रेणी में शामिल करते हुए आपदा पीड़ितों को तत्काल मुवावजा दिलाने के निर्देश।
FTP:// – LAKHIMPUR KHIRI / C.M. KA DAURA
बाइट – योगी आदित्यनाथ ( सीएम यूपी )

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …