Breaking News

लखीमपुर खीरी: विधायक ने किया धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण 

विधायक ने किया धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण 
लखीमपुर खीरी -144 मोहम्मदी विधानसभा के विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने मंडी समिति में अचानक पहुचकर सेंटरो का औचक निरीक्षण किया जिससे धान क्रय केंद्रों के सेंटर इंचार्जो में हड़कंम्प मच गया मौके पर ट्रांसपोर्टिंग हाल्टिंग के ठेकेदार सतीश गुप्ता से विधायक जी ने जब पूछा कि धान की खरीद कितनी हुई है और रजिस्टर आपके कहां हैं और सेंटर इंचार्ज कहां है तो उन्होंने बताया कि सेंटर इंचार्ज अपनी यूनियन की हड़ताल पर हैं और खरीद की लिखा पढ़ी उन्हीं के पास है अभी तक मात्र 3.30 सौ कुंतल ही धान खरीदा गया है इतना कम धान खरीद होने पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह नाराज हो गए और पूछा इतनी कम धान की खरीद क्यों हुई तो सतीश गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जो मानक हैं|
उन मानकों को पूरा करने के बाद ही हम लोग धान खरीद करते हैं धान की नमी को चेक करने के लिए मॉश्चर मशीन के विषय में जब विधायक जी ने पूछा तो सतीश गुप्ता ने एक सील पैक मशीन को निकाल कर उनके सामने धान चेक किया उस धान में नमी बिल्कुल भी नहीं पाई गई। बड़ा सबाल यह है कि यदि धान की नमी चेक करने वाली मशीन जो अभी तक खुली ही नहीं थी तो धान का मानक कैसे नापा जाता होगा मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया पिछले 1 हफ्ते पहले जब हम धान लेकर आए थे तो इन्होंने धान को मशीन में चेक करके बताया कि आपका धान अभी मानक के विपरीत है थोड़ा इसे सुखाकर लाना और जब 1 हफ्ते के बाद वह किसान दोबारा अपना धान चेक कराने पहुंचे तब भी धान में नवी का हवाला देते हुए किसान को वापस कर दिया।
इससे अगर किसान की माने तो आखिर वह मशीन कौन सी है जिससे किसान का धान चेक किया गया था जबकि विधायक जी ने मशीन दिखाने की बात कही तो बह बिल्कुल सील पैक थी। इन सब बातों को सुनकर विधायक जी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और कहा कि मैं इन सेंटरों के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत करूंगा शासन की मंशा है कि किसानों का ज्यादा से ज्यादा धान खरीदा जाए जिससे किसानों को समय पर अपनी फसल का सरकारी दाम मिल सके पर यहां तो सब उसके विपरीत हो रहा है|
सभी सेंटर इंचार्जो और जो भी सरकार को बदनाम करने के लिए इस में शामिल है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों में पूरे लखीमपुर खीरी में धान खरीद में करोडो अरबो रूपए का खेल चल रहा था । मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने दूंगा। मुख्यमंत्री जी इस विषय पर काफी गंभीर हैं और किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …