Breaking News

लखीमपुर खीरी – दुधवा नेशनल पार्क की ओपनिंग

संवाददाता मोहम्मद असलम
लखीमपुर खीरी जिले में एकमात्र प्रचलित दुधवा नेशनल पार्क के नये पर्यटन सत्र की शुरूआत हो गई है, जिसके बाद वाइल्ड लाइफ के प्रेमी सैलानियों में खुशी की लहर छा गयी हैं और होगी भी क्यों नहीं आखिर एक बार फिर उनको पार्क के अंदर घूमते – फिरते वन्यजीवों का दीदार और प्राक्रतिक सौंदर्य का अनोखा आन्नद जो मिलने वाला है , जी आपको बता दे कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी जिले के तराई इलाकों में मौजूद दुधवा नेशनल पार्क के नए पर्यटन सत्र की शुरुआत 15 यानी आज से शुरू हो गई है, वन निगम के pccf ने फीता काट कर दुधवा नेशनल पार्क के जंगल का मुख्य द्वार खोला, पहले दिन दुधवा का मुख्य आकर्षण और सेलानियों को दुधवा की लोकप्रिय दुर्गा नाम की चोटी सी हथनी ने उठाया, दुर्गा को देख सभी लोग आकर्षित हो गए, सैलानी दुधवा के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यहां के दुर्लभ वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे, बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क के द्वार हर साल 15 नवंबर को सैलानियों के लिए खोले जाते हैं, पार्क प्रशासन की ने सैलानियों को लुभाने के लिए 884 वर्ग किलोमीटर में फैले पार्क की हट और काटेज को एक ही रंग का कर दिया है, जिससे पार्क की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं, पार्क पर्यटन अधिकारी का कहना है की दुधवा नेशनल पार्क की विशेषता है यहां के जंगलों में टाइगर, हाथी, बारहसिंघा, हिरण, राइनो और 400 तरह के पक्षियां एक साथ विचरण करते हैं, जो कि बहुत कम सफारी पार्को में देखने को मिलते हैं, उन्होंने बताया कि इस बार सैलानियों के लिए कुछ अलग व्यवस्थाएं भी की गई हैं, परिसर में सैलानियों के बैठने के लिए इस बार कुछ नए टेबिलसेट बनाए गए हैं, जो आकर्षण का केन्द्र हैं, इसके अलावा दुधवा पार्क पहुंचने से पहले सैलानियों के स्वागत के लिए रास्ते में दो भव्य गेट बनाए गए हैं, सैलानियों को जंगल की सैर करने के लिए विशेष जिप्सी का भी व्यवस्था की गई है जिसपर बैठ कर सैलानी पूरे जंगल का दर्शन कर सकेंगे, सफाई के मद्देनजर पॉलीथिन पर जंगल मे पूरी तरह प्रतिबंध कर जूट के बैग इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …