Breaking News

लखीमपुर खीरी – जोरों से घाघरा कर रही कटान, शाहब बचा लो हमारी जान


*रामनगर बगहा के लोगों ने कटान से बचाऊ के लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भेजा पत्र।*
*संवाददाता युसुफ अंसारी लखीमपुर खीरी*
लखीमपुर खीरी… जोरों सोरों से कटान करती शुरू हो गई घाघरा रामनगर बगहा गांव से महज 50 – 60 मीटर की दूरी पर हैं। एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी कटान के लिए जगह जगह हर जिले में कैंप कार्यालय बनाकर व अधुनिक मशीन में मौजूद कराई गई हैं। मगर जनपद लखीमपुर खीरी जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा सरकार द्वार जो कटान के बचाऊ के लिए जुम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है। मगर अधिकारीयों में सिर्फ बंदर बांट हो रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी व उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से कहती हैं व प्राथना पत्र भेजती है। गरीब जनता रो रो कहती हैं साहब बचा लो हमारी जान बचा लो हमारी जान। आज नहीं कोई सुनने वाला है नहीं ही कोई गरीब जनता को देखने वाला नजर आ रहा बस चुनाव नजदीक आते ही जनता से सिर्फ बटन दबवाने के लिए बड़े बड़े वादे करती हैं कहाँ गए वो चुनाव में ओट मागंने वाले गरीब परिवार के लोगों के दर्द को समझ कर गरीब परिवार वाले लोगों की मदद करें। अधिकारीयों से जनता की बात कहें मगर नेता सिर्फ चुनाव के समय ही बात करते नजर आते है ।
आइए हम आपको जनपद लखीमपुर खीरी जिले के घाघरा नदी के कटान की तरफ चलते हैं बात कर रहे थे घाघरा नदी की। इस समय जैसे जैसे घाघरा नदी आबादी की तरफ आ रही हैं वैसे वैसे लोगों मे दहसत फैलती नजर आ रही है। एक तरफ सिंचाई विभाग के ठेकेदार लापरवाही दिखा रहे हैं। दहशत से परेशान लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राथना पत्र लिखकर गांव के बाहर अगर ठोकरें बन जाए तो कुछ मिल सकती है कटान से राहत की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत रामनगर बगहा के 6 मजरों मे बगहा, रामनगर बगहा, गोड़ीयन पुरवा मोटे बाबा आदि गांवों में कटान क खतरा मड़ड़ा रहा है।जुम्म़ेदार अधिकारी सरकार के फरमानों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है। प्रशासन मौन।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …