Breaking News

लखीमपुर खीरी- एसपी ने यातायात जागरूकता रैली को  दिखाई हरी झंडी


शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई यातायात माह रैली
लखीमपुर खीरी – यातायात माह के मद्देनजर आज पुलिस अधीक्षक राम लाल वर्मा के निर्देश मे अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर पुलिस लाईन से रवाना किया । अपर पुलिस अधीक्षक ने दो पहिया वाहनों के साथ रैली को शहर के मुख्य चौराहों व मुख्य सड़कों से निकल कर यातायात संबंधित जागरुकता फैलाई । वहीँ अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़क पर चलते वक्त हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं और मोबाइल पर बात करते समय वाहन ना चलाएं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में विद्यार्थी कर्मचारी व समाजसेवी ओं संगठनों के सदस्यों यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई । शभ्य समाज के शभ्य नागरिक बनने की दिशा में कदम को आगे बढ़ाया कहा नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे दूसरों के इसके लिए प्रेरित करेगे यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ लेने वाले लोगों ने सुनिश्चित किया कि सदैव हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलाएंगे चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे वाहन चलाते समय नशे का सेवन ना करने के साथ मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे। एसपी रामलाल वर्मा ने कहां वाहन चेकिंग वाहन चेकिंग कर नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा और ज्यादा से ज्यादा चालकों को नियमों से रूबरू कराया जाएगा पुलिस सदा आम जनता की भलाई के लिए नियम बनाकर अमल करवाती है जिससे आप सुरक्षित रहें आपका परिवार सुरक्षित रहे इस मौके पर अधिकारी , कर्मचारी गण व शहर के समाज सेवियों ने रैली में हिस्सा लिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …