Breaking News

राजनगर,अनूपपुर(मध्यप्रदेश):न्याय के लिए भटक रही बेवा ,राज नगर पुलिस ने अभी तक नहीं पूरी की जांच

राजनगर,अनूपपुर(मध्यप्रदेश):न्याय के लिए भटक रही बेवा ,राज नगर पुलिस ने अभी तक नहीं पूरी की जांच
राजनगर – देशभक्ति जनसेवा के नाम से पहचाने जाने वाली पुलिस अब लगता है गरीबों के लिए काम ही नहीं करना चाहती या यूं कहें कि इन्हें अब कार्यवाही करने के लिए फुर्सत ही नहीं है इसलिए आज एक बेवा को न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना पढ़ रहा है कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों राजनगर थाना अंतर्गत है जहां पर शिकायत तो कर दी जाती है लेकिन महीनों शिकायत की जांच करने के लिए पुलिस दिलचस्प दिखाई ही नहीं दे रहे जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलकोना निवासी बेवा गौरी मिश्रा 31 वर्ष ने 22=7 =2018 को राजनगर थाने पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि मेरी जमीन पर जबरन गांव की ही दबंग ने जुताई कर दी लेकिन शिकायत के महीने को बीतने आए लेकिन राज नगर पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही दबंग के ऊपर नहीं की !
यह मामला = 22-07-2018 को राजनगर थाने पर शिकायत दर्ज कराते हुए बेवा गौरी मिश्रा ने यह बताया था कि मेरी आराजी की जमीन जिसमें मैंने खेती की थी उसके ऊपर गांव के ही दबंग होरीलाल चौधरी,देवदास चौधरी ने मिलकर जबरन जुताई कर फिर से बीज डाल दी जबकि वह जमीन मेरे पट्टे में है मना करने पर इनके द्वारा कहा गया कि यह जमीन पूर्व में हमारे पास गिरवी रखी गई थी लेकिन मेरे पति ने कहीं भी जमीन गिरवी नहीं रखी बाहर हाल यह सब जांच का विषय है लेकिन जब बेवा गोरी मिश्रा ने खेत में बीज डाल दी तो उस दबंग के द्वारा थाने की शरण ना ले कर बल्कि जबरन उस खेत में बीज पूरा डाल दी जिससे बेवा को गौरी मिश्रा को काफी नुकसान हुआ जिसकी शिकायत बेवा गौरी मिश्रा ने राजनगर थाने पर की लेकिन राजनगर पुलिस ने इन दबंगों को अभयदान ही प्रदान कर दिया !
अवैध कार्य में लिप्त दबंग = बताया गया कि होरीलाल चौधरी जो कि ग्राम पंचायत में अपनी दबंगई के नाम से जाना जाता है वही अवैध गांजे के कारोबार में भी लिप्त है जिसे पूरा क्षेत्र जानता है कि या गांजा व्यापारी है और इसकी सेटिंग तगड़े से पुलिस के साथ है इसलिए आज तक इस के ऊपर किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं हो सकी बाहर हाल इस कार्यवाही में यह बेवा भी न्याय से वंचित रह गई और पुलिस का अभयदान एक बार फिर इस होरीलाल को चौधरी को प्राप्त हुआ !
वहीं इस पूरे मामले में राजनगर थाना प्रभारी ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन पीड़ित को दिया है अब देखना है कि आखिर कब तक इस पीड़ित को न्याय मिल पाता है |
 
रिपोर्ट तीरथ पनिका ibn24x7news मध्यप्रदेश

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …