Breaking News

राजगढ़ (मिर्जापुर): राजगढ़ में किसानों का अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी

राजगढ़ में किसानों का अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी
राजगढ़ हॉट शाखा के हस्तांतरण के विरोध में आज दूसरे दिन क्षेत्रीय किसानों का धरना लगातार जारी है क्षेत्र के आम किसान और अन्य संगठनों ने छतरी किसानों के मांगों का समर्थन किया किसान अधिकार मंच के अध्यक्ष देव शरण सिंह पटेल ने सरदार पटेल प्रतिमा के पास शुक्रवार से ही सैकड़ों किसानों के साथ धरने पर बैठे हैं धरने को संबोधित करते हुए राजगढ़ निवासी पूर्व प्रधान प्रेम नाथ सिंह पटेल ने कहा कि राजगढ़ का हॉट शाखा हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है यह राजनीतिक लोगों के निजी स्वार्थ के चलते हुआ है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि चुप बैठे हैं व प्रशासन के लोग खामोश है क्षेत्र में किसानों का धान पैदा हो चुके हैं खाद बीज दवा इतिहास की व्यवस्था कैसे हो समझ में नहीं आ रहा है बिचौलियों को मजबूरी में 1200- 1300 प्रति क्विंटल बेचना पड़ रहा है।
इसी प्रकार किसान ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र के किसान अपना धान बेचने के लिए दर-दर भटकने को विवश हो रहा है पुन: राजगढ़ में ही हॉट शाखा खोला जाए और किसानों की धान की खरीदारी की जाए जब तक हाट शाखा राजगढ़ में नहीं खुलता है और खरीद नहीं की जाती तब तक हम लोग संघर्ष करते रहेंगे तथा किसान अधिकार मंच के अध्यक्ष देव शरण सिंह ने कहा कि शासन-प्रशासन के लोग किसानों के प्रति घोर लापरवाही कर रहे हैं 23 नवंबर शुक्रवार से धरना चल रहा है|
अभी तक कोई सक्षम अधिकारी किसानों की दशा दुर्दशा जानने के लिए नहीं आया यदि रविवार को 11:00 बजे तक राजगढ़ शाखा नहीं खुलता तो किसान अपना धान फुकने को विवश हो सकता है और उग्र आंदोलन करने के लिए किसान बाध्य हो जाएगा। इस दौरान पूर्व प्रधान प्रेम नाथ सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, मंजू विश्वकर्मा, छोटे लाल, संजय पटेल, सुनील कुशवाहा, जवाहर मौर्य, रविशंकर सिंह पटेल, रामखेलावन पटेल, तेज बली, सुजीत पटेल इत्यादि किसान धरने पर मौजूद रहे।

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …