Breaking News

मोतिहारी – बॉर्डर पर बनेगी 77 किलोमीटर सड़क

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
“मोतिहारी”** जिले व उसके आसपास के 46 गांवों से होकर इंडो-नेपाल बॉर्डर की सड़क गुजरेगी। यह सड़क दुधौरा नदी पुल से गुआबरी फुलवरिया घाट तक 77 किलोमीटर लंबाई में बनेगी। इस सड़क को बनाने में 217 करोड़ 19 लाख 86 हजार 546 रुपये का खर्च आएगा। सड़क निर्माण कार्य के लिए विभाग ने वर्ष 2013 में टेंडर के बाद नोएडा की कंपनी जेकेएम इंफ्रा को काम सौंपा था। लेकिन भू-अर्जन की समस्या के चलते कंपनी ने एग्रीमेंट के बाद भी निर्माण कार्य नहीं किया। कंपनी ने अपना एग्रीमेंट रद्द करने को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन विभागीय पहल व भू-अर्जन से संबंधित समस्या निपटने के बाद एक बार फिर से कंपनी को काम करने का जिम्मा सौंपा गया है। इंडो-नेपाल सड़क निर्माण के लिए कंपनी को दो वर्ष का समय दिया गया है। महंगाई को देखते हुए पूर्व के लागत में विभाग प्राक्कलन पर 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगा। ताकि निर्माण कार्य में लगने वाले खर्च में नुकसान नहीं हो।
“इतनी लंबाई-चौड़ाई में बनेगी सड़क”
सड़क की लंबाई 77 किलोमीटर व चौड़ाई साढ़े पांच मीटर होगी।
“पुल-पुलिया का करना है निर्माण”
प्रत्येक 1 किलोमीटर में दो पुलिया का निर्माण करना है। 8 से 9 बड़े पुल का करना है निर्माण।
“इन्हें सौंपा गया है जिम्मा”
पुल-पुलिया निर्माण के लिए पुल-निगम को जिम्मा सौंपा गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …