Breaking News

मोतिहारी/पूर्बी चम्पारण :- बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मोतिहारी में आयोजित परीक्षा में निर्देशो का अनुपालन नही करने पर होगी कार्रवाई: डीएम रमण कुमार


विजय कुमार शर्मा बिहार
मोतिहारी (6 दिसम्बर 2018) स्थानीय जिला सह निबंधन परामर्श केंद्र में जिला पदाधिकारी श्री रमण कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 8, 9 एवम् 10 दिसम्बर 2018 को बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक संपन्न हुई। मौके पर जिला पदाधिकारी ने परीक्षा संचालन हेतु प्रति नियुक्त गशती दल दंडाधिकारियों/ स्टेटिक दंडाधिकारियों/ सेंटर सुपरिटेंडेंट/आब्जर्वर आदि को पूर्ण मनोयोग से अपने निर्धारित दायित्वों के निर्वहन का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दिनांक 8, 9 एवम् 10/12/18 को इंटर स्तरीय प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दो पालियों में क्रमश पूर्वाह्न 09.30 बजे से पूर्वाह्न 11.45 बजे (प्रथम पाली) एवम् अपराह्न 2.00 बजे से अपराह्न 4.15 बजे तक जिला स्थित पंद्रह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप की गई तैयारी के भौतिक सत्यापन का निर्देश सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है। बैठक में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि परीक्षा परिसर में मोबाइल/इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स/ का उपयोग पूर्णत निषिद्ध है। साथ ही कोई अभ्यर्थी आयोग के निर्देशानुसार आभूषण पहनकर परीक्षा केंद्र में नहीं आएंगे। शांतिपूर्ण/निष्पक्ष वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में स्टेटिक दंडाधिकारी (कुल पंद्रह)/गाश्ती दल दंडाधिकारियों एवम् पुलिस बल/पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।परीक्षा अवधि के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या: ,06252230536) कार्यरत रहेगा। बैठक में नोडल पदाधिकरी सह उप विकाश आयुक्त श्री अखिलेश कुमार सिंह,सहायक नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता श्री संजय कुमार सिंह ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सेंटर सुपरिटेंडेंट आदि उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …