Breaking News

मेरा वचन पत्थर की लकीर, 5 सालों में अमेरिका जैसी होंगी उत्तर प्रदेश की सड़कें: गडकरी

Ibn news रिपोर्ट विकास अग्रहरी मिर्जापुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जौनपुर में करीब 1500 करोड़ के प्रोजेक्टस का शिलान्यास किया. साथ ही नितिन गडकरी ने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और योगी सरकार की तारीफ की.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को लोगों से आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा की दोबारा सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि पांच साल के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी.
जौनपुर जिले के मछलीशहर स्थित फौजदार इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 1500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया. आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा,’मेरा वचन पत्थर की लकीर है, आने वाले पांच साल के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें यूरोपियन स्‍टैंडर्ड की नहीं बल्कि अमेरिका के बराबर बनेंगी.’
नितिन गडकरी ने किसानों को अन्नदाता की बजाय ऊर्जादाता बनाने पर जोर देते हुए कहा ‘मैं किसान हूं, मैंने अपना जीवन किसानों के लिए समर्पित किया है, मेरे क्षेत्र में दस हजार किसानों ने आत्महत्या की और मैंने तय किया कि इस परिस्थिति को बदलूंगा. मैं 2007 से कह रहा था कि हमारे किसान ऊर्जादाता बने, आज उत्तर प्रदेश का किसान चीनी मिलों में इथेनॉल (ethanol) तैयार कर रहा है.’ गडकरी ने कहा ‘आज आपके सामने घोषणा करता हूं कि आने वाले तीन महीने के बाद टोयोटा (Toyota), सुजुकी (Suzuki), हुंडई (Hyundai), मर्सिडीज (Mercedes) और बीएमडब्ल्यू (BMW) सब गाड़ियां फ्लेक्स इंजन बनाएंगी. फ्लेक्स इंजन का मतलब 100 % पेट्रोल डालो या 100 % इथेनॉल डालो गाड़ियां चलेंगी. अब पेट्रोल से नहीं उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा तैयार बायो इथेनॉल (Bio Ethanol) से हमारी गाड़ियां चलेंगी, आटो रिक्‍शा चलेगा. अब किसान अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता बनेगा.’
गडकरी ने दावा किया, ‘उत्तर प्रदेश में 1.40 लाख करोड़ रुपये के काम पूरे किए और 1.80 लाख हजार करोड़ के काम चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का काम किया.’ गडकरी ने कहा, ‘आप एक बार फ‍िर डबल इंजन की सरकार बना दें, आने वाले पांच साल में मैं पांच लाख करोड़ रुपये के काम उत्तर प्रदेश में करके दिखाऊंगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उन नेताओं में नहीं हूं जो खोखला वादा करते हैं, जो बोलूंगा डंके की चोट पर करूंगा और सात साल में जो भी कहा उसे पूरा करके दिखाया.’ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए गडकरी ने कहा, ‘जब प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं थी तो परिस्थिति कैसी थी उसे बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन राज्य को गुंडाराज से मुक्ति दिलाकर योगी आदित्यनाथ ने सुशासन की स्थापना की है.’
गडकरी का कहना है, ‘महात्मा गांधी ने जिस रामराज्य की परिकल्पना की थी , यही वह रामराज्य है.’ वंशवाद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘वंशवाद का आलम था कि प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री पैदा होगा, एमपी (MP) के पेट से एमपी और एमएलए (MLA) के पेट से एमएलए पैदा होगा. लेकिन इस वंशवाद, परिवारवाद को समाप्त करने का काम भाजपा ने किया.’ इस अवसर पर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘विकास संकुचित सोच से नहीं होता, बल्कि इसके लिए विराट सोच चाहिए, जो लोग क्षेत्र के नाम पर जाति के नाम पर, भाषा के नाम पर, परिवार के नाम पर, वंश के नाम पर राजनीति करते थे वह बड़ी सोच नहीं दे सकते थे.’ जनसभा को सांसद वीपी सरोज, राज्‍यसभा सदस्‍य सीमा द्विवेदी और राज्यमंत्री गिरीश यादव समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …