Breaking News

मिर्जापुर (मड़िहान) – अमूल्य जीवन के लिए पौधे लगाना जरूरी: प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह

Ibn24x7news रीपोर्ट- वेद प्रकाश मिश्र कलवारी,मड़िहान,मिर्ज़ापुर

मडिहान थाना अन्तर्गत राधेश्याम आगवेंद्र इंटर कॉलेज रैकरी में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें प्रबंधक राधेश्याम सिंह ने जीवन के लिए पेड़ पौधों पर प्रकाश व महत्व बतलाते हुए ड कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा पर सभी को चिंतन करना पड़ेगा।यदि मानव के जीवन मे आक्सीजन की आवश्यकता सबको है।जिसे पेड़ पौधे ही पूरा करते हैं।पौधे ही मानव जीवन के लिए शुद्ध वातावरण एवं प्राकृतिक हवाएं जन्म दाता है।।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अमूल्य जीवन के लिए एक पौध रोपड़ अवश्य करना चाहिए । प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह ने पौधों के महत्व को विस्तार पूर्वके समझाया। व कहा कि पेड़ पौधों से ही हमारा जीवन जुडा है।हमसभी की जिमेदारीयाँ बनती है कि पेड़ काटने वालों से सख्ती से निपटे।पेड़ पौधों को बचाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर क़ानूनी कार्यवाई की जाय।अपने इस अमूल्य जीवन के लिए पौधरोपण करना सभी के लिए अति उपयोगीउपयोगी है।मानव जीवन मे शरीर के लिए शुद्ध श्वास लेना जितना उपयोगी है उतना पेड़ पौधे भी लगाना।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सिंह, अध्यापक,शालिकराम, संतोष कुमार, बाबूलाल, संजय कुमार, कैलाश, मनोज कुमार, रविंद्र कुमार भारतीय, हंस नारायण, अध्यापिका ,रीता देवी ,सुमनलता एवं छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …