Breaking News

मिर्जापुर – बीएसएनएल एवं बिजली विभाग के मिलीभगत की मार झेल रही ग्रामीण जनता

*ग्रामीणों का फोन नहीं रिसीव करते हैं जेई*
*पड़री*
पड़री थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चौकी अंतर्गत धर्मदेवा गांव में एक ट्रांसफार्मर से पूरे गांव में विद्युत सप्लाई की जाती है | जिससे 11000 वोल्टेज का लाइन बीएसएनल के टावर संचालन आपूर्ति हेतु लिया गया है | वहीं बीएसएनल के टावर हेतु 11000 वोल्टेज के बिजली हेतु लगाए गए लोहे के बिजली के पोल जीर्णावस्था में हो चुके हैं इतना ही नहीं जिनमें से एक बिजली का पोल 1 सप्ताह पूर्व टूट चुका है | जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा जेई सहित एक्सियन को दी गई किंतु मजे की बात है कि कि जिम्मेदार अधिकारी अब तक उधर किसी प्रकार का कोई काम नहीं कराये | बिजली विभाग के उदासीन अधिकारियों के चलते 11000 वोल्टेज का बिजली का पोल जो कि टूटकर सड़क पर गिरा हुआ है अब तक उसी हाल में पड़ी हुई है जब भी ग्रामीणों द्वारा मामले के संदर्भ में संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों से बात करते हैं तो जल्द ही ठीक कराने का आश्वासन लालीपाप की तरह मिलता है किंतु टूट कर गिरा हुआ बिजली का पोल अब तक पढ़ा हुआ है | जो कि एक तरफ जहां राहगीरों के लिए आवागमन में बाधा डाल रही है वहीं दूसरी तरफ किसी भी समय गांव में बड़ी कहर ढा सकती है | मजे की बात तो यह है कि संबंधित जेई को ग्रामीण फोन करके थक जाते हैं किंतु जेई साहब कभी फोन ही नहीं रिसीव करते हैं | जिस कारण ग्रामीणों ने जेई से नाराजगी जाहिर करते हुए उचित कार्यवाही की मांग उच्चाधिकारियों से कर रहे हैं | उधर मौका मिलते ही टावर के बिजली का कनेक्शन 440 बोल्टेज से कर दिया गया है जिससे ट्रंसफारमर पर अधिक दबाव होने के कारण बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पाती है |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …