Breaking News

मिर्जापुर: नगर में निकाली गई आरएसएस की पद संचलन, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए सदैव रहे तत्पर

नगर में निकाली गई आरएसएस की पद संचलन,
राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए सदैव रहे तत्पर
अहरौरा/मिर्जापुर नगर के स्थानीय आर्य शिशु मन्दिर में आज विजया दशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शस्त्र पूजन किया गया l कार्यकम मे भारत माता का चित्र, डॉ.हेडगेवार का चित्र, गुरु माधव सदा शिव गोलवरकर का का भी चित्र लगा कर, दण्ड, तलवार और अन्य चीज का भी पूजा किया गया l उसी दौरान इंजीनियर राजबहादुर सिंह ने कहा की राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का स्थापना सन 1925 ईoवीo मे डॉ साहब ने 5 स्वयं सेवक के साथ नागपुर मे शुरू किया था l वे वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मे बीए की पढ़ाई भी किया उन्होने बीए मे ही शाखा लगाना शुरू कर दिया था ।आज 94 साल हो गया विजया दशमी के दिन ।
इसीलिए हम सब स्वयं सेवक एकत्रित होकर अपने अपने शस्त्र का पूजन करते है और साथ मे पूर्ण गढ़वेश सफेस शर्ट खाखी पैन्ट और बेल्ट सर पे काला टोपी फीते वाला काला जूता दण्ड तलवार लेकर साथ साथ पद संचलन मे जाते है एंव पूरे मार्केट मे भ्रमण करते है पुनः संघ स्थान पर समाप्त करते है । इंजीनियर ने कहा की डॉ साहब का गुरु जी का एक पुस्तक भी है पंचा फाट बताया ।
अगर मुस्लिम है, तो वो मुस्लिम नही भारतीय मुस्लिम है, ईसाई है वो भारतीय ईसाई है हम सब एक है l ये भी बताया की अहरौरा मे गुरुगोविन्द जी आए थे अहरौरा से उनका बहोत नाता है l इसी दौरान सैकड़ों स्वयं सेवक के साथ उपस्थित सह जिला संघचालक डॉ देवी प्रसाद जिला कार्यवाह जगदीश जिला प्रचारक रजनीश जिला शरीरिक प्रमुख जितेन्द्र अग्रहरि सत्यनारायण सिंह रामबुलावन कृष्ण चन्द्र गोविन्दश्रीवास्तव आलोकश्रीवास्तव अखिलेश अग्रहरि विवेक अग्रहरि विकास चन्द्र अग्रहरि संजय पटेल आंशु डॉ गुरुचरन मौर्य भारतीय जनता पार्टि के ओमप्रकाश महेन्द्र सिंह विनोद कृष्ण तिवारी राघवेन्द्र एंव साथ पुलिस प्रशासन नगर चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह एसआई राजकुमार सिंह साथ साथ पद संचलन मे उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरी ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …