Breaking News

मिर्जापुर – दो दिवशीय स्काउट गाइड रैली का आज हुआ समापन


16 नवम्बर 2018
सुजीत कुमार ( संवाददाता )
अदलहाट￰ मिर्ज़ापुर ! स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम गरौड़ी के नवज्योति इण्टर कालेज के मैदान में दो दिनों से चल रहे दो दिवशीय स्काउट गाइड रैली का आज समापन किया गया ! जिसमे मुख्य अतिथि पंकज उपाध्याय जिला पंचायत सदस्य और विशिष्ट अतिथि कुलदीप कुमार शुक्ला , मनोज कुमार नीलम जी है ! स्काउट गाइड रैली का समापन पंकज उपाध्याय जी ने माँ सरस्वती जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया ! जिसमे स्काउट गाइड के बच्चे अपने टीम से झाकिया प्रदर्शित किया और रात भर इन सब बच्चे ने नृत्य भी किया है ! जिसमे भाग लेने वाली टीम नवज्योति इण्टर कालेज गरौड़ी , आदर्श इण्टर कालेज अदलहाट , श्री छात्रपति शिवाजी इण्टर कालेज खजुरौल , श्रीमती देवकली इण्टर कालेज जमालपुर , राजकीय बालिका उच्चत्तर महाविद्यालय गोरखपुर माफ़ी , मुडाहु सिंह इण्टर कालेज मनउर , सरदार पटेल इण्टर कालेज जफरपुर , नगर पालिका इण्टर कालेज अहरौरा , श्री देवकी इण्टर मीडिएट कालेज करहट , राजकीय हाइस्कूल भुइली खास इन सभी विद्यालयों के टीमों ने भाग लिया और अपनी कर्तव्यों को दर्शाया जिसमे प्रथम स्थान पर नवज्योति इण्टर कालेज गरौड़ी और दूसरे स्थान पर सरदार बल्लभ भाई पटेल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जफरपुर ने हाशिल किया जिसमे वहाँ पर मैाजूद अतिथि नवज्योति इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य संगम पाण्डेय व् पूर्व प्रधानाचार्य श्री रामलखन सिंह , आदर्श इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अरुण सिंह , और स्काउट गाइड के अध्यापक श्री लाल बहादुर , गरौड़ी के पूर्व प्रधान अकीलुद्दीन , अशीम मास्टर , और आदर्श इण्टर कालेज प्रबंधक श्री छेदी लाल गुप्ता व् नवज्योति इण्टर कालेज के प्रबंधक संजय सिंह , मैनेजर अजय सिंह ,एवं सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य उपलब्ध रहे !

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …