Breaking News

मिर्जापुर – थाना कछवां पुलिस व पीआरवी 1096 की संयुक्त टीम द्वारा कट्टा व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

*सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक-27-11-2018*
*श्रीमती शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदया के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना कछवाँ पुलिस व पीआरवी 1096 की संयुक्त टीम द्वारा 01 अदद कट्टा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार तथा कोतवाली कटरा, थाना कछवां, थाना अदलहाट, थाना जमालपुर में कुल 09 व्यक्तियों का शान्तिभंग में चालान किया गया।*
*1-* *थाना कछवां पुलिस व पीआरवी 1096 की संयुक्त टीम द्वारा कट्टा व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
श्रीमती शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदया के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कछवाँ के कुशल नेतृत्व में प्रभारी चौकी जमुआ उ0नि0 श्री धनन्जय पाण्डेय मय हमराह हे0कां0 रामजी यादव व आरक्षी लक्ष्मण शंकर यादव तथा पीआरवी 1096 अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि क्षेत्र में जमीनी विवाद के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुयी। इस सूचना पर थानाध्यक्ष कछवाँ, प्रभारी चौकी जमुआ मय हमराह व पीआरवी 1096 की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम रामापुर के पास से *अभियुक्त सुबाष उर्फ राजू पुत्र राजपति पाण्डेय निवासी रामापुर थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर को 01 अदद कट्टा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार* किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना कछवाँ में मु0अ0सं0-268/18 धारा 3/25 आर्म्स पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*विवरण बरामदगीः-*
01 अदद कट्टा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
अभियुक्त सुबाष उर्फ राजू पुत्र राजपति पाण्डेय निवासी रामापुर थाना कछवाँ जनपद मीरजापुर
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1- श्री विजय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष कछवाँ मीरजापुर।
2- उ0नि0 श्री धनन्जय कुमार पाण्डेय प्रभारी चौकी जमुआ थाना कछवाँ मीरजापुर।
3- हे0कां0 रामजी यादव थाना कछवाँ मीरजापुर।
4- हे0कां0 रामबचन राम पीआरवी 1096 थाना कछवां मीरजापुर।
5- आरक्षी लक्ष्मण शंकर यादव थाना कछवाँ मीरजापुर।
6- आरक्षी मनोज कुमार पीआरवी 1096 थाना कछवां मीरजापुर।
*2-* *थाना हलिया पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
श्रीमती शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक हलिया श्री विश्वज्योति राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी चौकी ड्रमण्डगंज श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव मय हमराह आरक्षी घनश्याम यादव द्वारा द्वारा थाना हलिया में पंजीकृत मु0अ0सं0-188/18 धारा 354,504,506 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित *वांछित अभियुक्त अरूण कुमार पुत्र स्व0 रामकैलाश निवासी पटेहरा थाना हलिया मीरजापुर* को जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक-27-11-2018 को ड्रमण्डगंज से गिरफ्तार किया गया।
*3-* *जनपद में कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये गये अभियान में कुल 09 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया*
*कोतवाली कटरा में 04 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- आशीष कुमार मौर्या पुत्र शारदा प्रसाद मौर्या निवासी नकहरा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
2- कलन्दर सोनकर पुत्र बाबू लाल सोनकर निवासी छोटी बसहीं थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3- कन्हैया सोनकर पुत्र दशरथ सोनकर निवासी चौबेटोला थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
4- छांगुर पुत्र दशरथ सोनकर निवासी चौबेटोला थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
*थाना कछवां में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- सेवा लाल पुत्र बिहारी यादव निवासी मोहल्ला परेड थाना कछवां मीरजापुर।
2- मेवा लाल पुत्र बिहारी यादव निवासी मोहल्ला परेड थाना कछवां मीरजापुर।
*थाना अदलहाट में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- अरूण चौरसिया पुत्र बाबा चौरसिया निवासी रसूलागंज थाना अदलहाट मीरजापुर।
*थाना जमालपुर में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- राजेन्द्र गुप्ता पुत्र नवल किशोर गुप्ता निवासी रामपुर चमरही थाना बबुरी चन्दौली।
2- रामजनम कुशवाहा पुत्र स्व0 गिरिजा सिंह निवासी पियरां थाना अदलहाट मीरजापुर।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …