Breaking News

मिर्जापुर -जीआरपी प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य ट्रेनों में चोरी व छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधी नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार

मीरजापुरI उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 प्रबीन्द्र कुमार व हमराही हे0कां0 सुरेश राम व कां0 अनिरुद्ध सिंह कां0 रमेश सिंह यादव कां0 परवेज खान के द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर 2 पूर्वी छोर पानी टंकी के पास बहद थाना जीआरपी मिर्जापुर पर 2 शातिर किस्म के अपराधी जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन मिर्जापुर में आए थे जो शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है जो चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर है जिनका नाम (1)अरविंद गुप्ता पुत्र स्व0 विश्वनाथ गुप्ता निवासी रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के सामने थाना कोतवाली कटरा जिला मिर्जापुर उम्र 48 वर्ष। के पास से 60 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी के उपकरण में पिलास पेचकस बरामद हुआ व 2500 रु0 नगद बरामद (2) राशि उर्फ रसिया S/O शिव कुमार निवासी बरौंधा कछार थाना कोतवाली कटरा जिला मिर्जापुर उम्र 28 वर्ष के पास से 140 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व एक अदद मोबाइल हुवाई कंपनी बरामद हुआ व ₹1730 नगद बरामद हुआ जिनको आज दिनांक 29/10/2018 को समय 03:40am बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्तगण सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहे थे जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आयेगी गिरफ्तार अभियुक्तो को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गयाI 29 /10 /2018

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …