Breaking News

मिर्जापुर – गंगा जमुनी तहजीब पर मनी सड़क शहीद का उर्स

अहरौरा/मीरजापुर। टिकरा खरंजा के अहरी मैदान में बाबा सड़क शहीद का सालाना उर्स गंगा जमुनी तहजीब पर मनाई गई। सड़क शहीद बाबा का सालाना उर्स नौजवान उर्स कमेटी के द्वारा बाबा के रहमो करमो की चाहत में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कव्वाली का आयोजन करके मनाया गया। चार चादरों को जोड़ करीब दस लोगों ने सिर के ऊपर उठाकर नगर भ्रमण करते रहे जिसमें इनको चाहने वालों ने अपनी इच्छानुसार मन्नत मांगते हुए चढ़ावा चढ़ाने लगे।मान्यता है कि चादर में अपनी मन्नत मांगते हुए अपने हाथ से पैसे डालने पर वर्ष अंदर मन्नतें पूरी होती हैं। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप थाना प्रभारी मनोज ठाकुर व चौकी प्रभारी बूढ़ादेई आलोक सिंह रहे जिनका कमेटी के लोगों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया फिर इन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। खबरबीनों को भी कमेटी के लोगो ने डायरी देकर सम्मानित किया।
अहरौरा बाजार में बाबा का सालाना उर्स का आयोजन किया जाता रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय का बाबा के प्रति धार्मिक विश्वास के साथ ही साथ हिन्दू मुस्लिम एकता के मद्देनजर किया जाता रहा है क्योंकि इस आयोजन में बहुयात हिंदू पारम्परिक जीवन जीने वाले यहाँ आतें हैं और आर्थिक सहयोग करते हैं। कव्वाल वाराणसी निवासी नसीम वारसी ने जब यह नजमा फरमाया कि जो हैं रसूलवाले मुतमईन है बहुत पर दर्शकों ने जहाँ खूब तालियां बजायी वहीं कव्वाला निशां वारिस के आवाजों की जादू ने महफिल का शमां बांधा। नौजवान कमेटी के अध्यक्ष असलम खां ने बताया कि बाबा की रहमोकरम यूं ही कमेटी पर बनी रही तो अहरौरा में समुदायिक भावना से उपर उठकर हमारी कमेटी विश्वास की एक मिसाल कायम करेगी जो इंसानियत के भाईचारे की जमीं पर होगी।
रिपोर्ट- आशीष पाण्डेय/हरिकिशन अग्रहरि

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …