Breaking News

मिर्जापुर – करौदा ग्राम प्रधान व 8नामजद एवं100 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ibn24x7news रिपोर्ट बेद प्रकाश मिश्र राजगढ़,मीरजापुर संवाददाता
राजगढ़,मीरजापुर।मड़िहान थानाअन्तर्गत राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के इमलिया 84 गांव में 12 जुलाई को विजली की चपेट में आने से बिकाश गौड़ की हुई मौत के मामले में ग्रामीणों ने मीरजापुर से सोनभद्र जाने वाली सडक पर यात्रियो के आवागमन को 3 घंटे के लिए अवरूद्ध कर दिया था और जिससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइने लग गई थी यात्रियों को भयंकर कडी धूप में परेशानीयो का सामना करना पड़ा था सुचना पर पहुचे मडिहान तहसीलदार के समझाने के बावजूद भी जाम नही खुला इसके बाद मौके पर पहुचे स्थानीय विधायक जी के समझाने बुझाने पर किसी प्रकार मार्ग मे लगे जाम को खाली करवाया गया जिससे पुलिस प्रशासन को भी काफी मुसीबत झेलनी पड़ी उपरोक्त घटना को पुलिस अधीक्षक जी को अवगत कराके उनके निर्देशानुसार करौदा के ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह ,दयाराम, अरविंद कुमार ,नितेश शर्मा ,तेज बहादुर सिंह, शिवप्रसाद ,कमलेश, को नामजद करते सौ अज्ञात लोगो के खिलाफ बलवा करने की धाराओं में मड़िहान पुलिस ने चौकी प्रभारी राजगढ़ अखिलेश कुमार पांडेय के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों की खोज व तलाश कर रही है प्रभारी निरीक्षक मड़िहान विजय शंकर सिंह ने बताया कि मामले की विडिओ रिकॉर्डिंग करायी गयी थी जिसके बाद लोगों की पहचान करके उन सबको सुसंगत धाराओं में पाबंद करते
हुए उचित कारवाई की गई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – विशाल भंडारे में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मां जलहाली मंदिर पहुंचकर टेका माथा, लिया आशीर्वाद

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS समय आने पर सबसे पहले होगा,माता जलहाली के परिसर के …