Breaking News

मिर्जापुर : कमिश्नर के औचक निरीक्षण से स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र में अफरातफरी

कमिश्नर के औचक निरीक्षण से स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र में अफरातफरी
मिर्जापुर – मण्डल मुख्यालय से चुनार तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिए निकले कमिश्नर श्री मुरलीमनोहर लाल ने जब मार्ग में देवरी पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा पड़री प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया तो दोनों स्थानों पर भारी खामियां मिली । कमिश्नर के साथ DIG श्री पीयूष श्रीवास्तव भी थे । कमिश्नर ने एडी बेसिक तथा CMO को मौके पर ही फोन कर क्रमशः विद्यालय तथा स्वास्थ्य केंद्र की जांच करने, कमियां दूर करने तथा दोषी एवं शिथिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया ।
मंगलवार की उक्त जांच में स्कूल पर गन्दगी, लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने पर कड़ी आपत्ति की । जबकि पड़री अस्पताल पर डॉक्टर आवास पर थे । मरीजों से केंद्र पटा था । ऑपरेशन की कैंची जंग लगी मिली । अभिलेखों में मरीजों के नाम अपठनीय थे, जिसे कमिश्नर ने जब्त कर लिया । दोनों स्थानों पर कमिश्नर के औचक निरीक्षण से अफरातफरी थी ।

 
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …