Breaking News

मिर्जापुर – एंटी करप्शन भ्रष्टाचार विरोधी कार्यालय का उद्घाटन

*एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो आफ इंडिया द्वारा यह भ्रष्टाचार और अपराध विरोधी जन जागरण अभियान से समाज में जागरुकता आएगी-राजेश नारायण तिवारी*
जिगना (मिर्जापुर) क्षेत्र के गंगापुर स्थित एंटी करप्शन एण्ड क्राइम ब्यूरो आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारम्भ किया गया।
सोमवार सुबह लगभग 11 बजे भ्रष्टाचार और अपराध विरोधी जन जागरण अभियान के तहत एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो आफ इंडिया का ब्रांच ऑफिस का श्री राजेश नारायण तिवारी जिला पंचायत सदस्य द्वारा विधी विधान मन्त्योचर के साथ फीता काटकर ब्रांच कार्यालय का उद्घाटन किया गया। और जिला पंचायत सदस्य रमाकान्त द्वारा पदाधिकारियों का परिचय पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रधान पति दीपक पांडेय व विशिष्ठ अतिथि विजय पांडेय ग्राम प्रधान, कार्यक्रम का संचालन प्रधान प्रतिनिधि चेहरा दयाशंकर ने किया। तत्पश्चात श्री राजेश नारायण तिवारी ने बताया कि एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो आफ इंडिया द्वारा यह भ्रष्टाचार और अपराध विरोधी जन जागरण अभियान से लोगों व युवा वर्ग में एक जागरूकता आयेगी। और समाज में भ्रष्टाचार के प्रति अंकुश लगेगा। इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी लखनऊ से आए डॉ० आर० के० विश्वकर्मा डायरेक्टर ऑल इंडिया, सुरेंद्र कुमार उप डायरेक्टर, आनन्द कुमार विश्वकर्मा सेक्रेट्री, जसवन्त मीडिया सेल ऑल इंडिया, के अलावा जनपद से सुरेश कुमार शर्मा डायरेक्टर मिर्जापुर, अबरार अली उप डायरेक्टर के अलावा शमशेर अली, इन्द्रकान्त मिश्र, शिव शंकर विश्वकर्मा, विजय शंकर विश्वकर्मा, शीतला प्रसाद, कृपा शंकर यादव, देवेंद्र कुमार दुबे, दिपक विश्वकर्मा, शमिम, संजय चौरसिया, रबि सेठ के अलावा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …