Breaking News

मझौलिया प,च,: पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष प्रति 24 घण्टे में पचास हजार क्विंटल की गन्ना पेराई के साथ शुरू हुआ मझौलिया चीनी मिल

पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष प्रति 24 घण्टे में पचास हजार क्विंटल की गन्ना पेराई के साथ शुरू हुआ मझौलिया चीनी मिल
मझौलिया पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष प्रति 24 घण्टे में पचास हजार क्विंटल की पेराई के साथ मझौलिया चीनी मिल 2018-19 सत्र शुरू हो गया।गन्ना महा प्रबंधक जयप्रकास त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा चीनी मिल अधिक पेराई करेगी।इस वर्ष 60 लाख हजार क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने बताया कि पेराई सत्र में पहले उत्तम प्रभेद की गन्ना ली जायेगी।वही किसान साफ सुथरा गन्ना मिल को दे।किसान को चलान का मैसेज मिलने के बाद ही अपना गन्ना काटे।सरकार के निर्देश पर किसानों के खाते में गन्ना की भुगतान भेज दी जायेगी।

रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …