Breaking News

बेतिया : सब्सिडी समाप्त होने के बाद भी हज यात्रियों की संख्या बढ़ी हवाई खर्चा 57 करोड घटा

सब्सिडी समाप्त होने के बाद भी हज यात्रियों की संख्या बढ़ी हवाई खर्चा 57 करोड घटा
मुस्लिम समुदाय के लोगों को हज पर जाने की प्रक्रिया में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष सरकार ने हज सब्सिडी की समाप्ति कर दी है फिर भी हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों की में कोई कमी नहीं आई है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार हज सब्सिडी समाप्ति के बाद भी इस वर्ष 1,75,025 हज यात्री रिकॉर्ड आकड़ों मैं जा रहे हैं जिनमें 45% महिलाएं इनमें 1308 बिना मोहरम के हैं, पिछले वर्ष के आंकड़े के अनुसार 1,24,852 हज यात्रा पर हज यात्री गए थे मगर हज सब्सिडी समाप्ति के बाद भी इतनी संख्या में हज यात्रियों का जाना भारतवर्ष से एक रिकॉर्ड कायम हो गया है।
इस देश से हज यात्रा करने वालों के साथ सरकार की ओर से कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट हज एसोसिएट्स या हज असिसटेंटस का प्रशिक्षण शिविर में केंद्रीय मंत्री ने कहां की इतनी महंगाई होने के बावजूद भी हज सब्सिडी समाप्ति के बिना इतनी संख्या में हज यात्रियों का भारतवर्ष जाना इस देश के लिए एक चुनौती है। सरकार के द्वारा हज यात्रा पर जाने वालों के मद में 973 करोड़ों रुपयों का भुगतान किया गया है जो एक रिकॉर्ड है। केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं हज कमेटी के अध्यक्ष नकवी ने बताया कि इस वर्ष भारत वर्ष से जाने वाले हज यात्रियों को सुखद संदेश देकर भेजा जा रहा है ताकि वह प्रक्रिया समाप्त करने के बाद सकुशल लौट सके।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …