Breaking News

बेतिया: शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में जल जमाव के कारण परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ी

शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में जल जमाव के कारण परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ी
बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के द्वारा आयोजित होने वाले मौलवी और फौकानिया की परीक्षा 2018 में शहर में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों में जलजमाव होने के कारण परीक्षार्थियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनकी मानसिक तथा शारीरिक प्रेशर बढ़ता जा रहा है। शहर के आमना उर्दू हाई स्कूल तथा विपिन हाई स्कूल में पानी के जल जमाव के कारण परीक्षार्थियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा उनके पहने हुए कपड़े जूतों पर पानी से भीग गया |
जिसके कारण परीक्षा में बैठने के लिए दूसरे कपड़े जूता के बदले चप्पल पहनना पड़ा। इतना ही नहीं पर छात्रों को अपने एडमिट कार्ड लिखने के लिए पैड का भी पानी के कारण परेशानी उठानी पड़ी। परीक्षा के लिए मिले गए 15 मिनट का समय है सिर्फ जूते कपड़े वगैरा को बदलने कि नहीं खर्च हो गए तो फिर परीक्षा की प्रश्नों की तैयारी ने समय का अभाव हो गया जिसके कारण परीक्षा के समय उनके मस्तिष्क पर अतिरिक्त बोझ पड़ गया प्रश्न को हल करने में समय बाधक बन गया। आमना उर्दू हाई स्कूल के प्राचार्य ने जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने विद्यालय कैंपस में जलजमाव होने का सूचना दिया था के यहां पर केंद्र नहीं रखा जाए तो ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि परीक्षार्थियों को जलजमाव होने के कारण परेशानी उठानी पड़ेगी|
मगर प्रशासन ने एक न सुनी पुनः फिर से उसी विद्यालय में जहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी वहां परीक्षा केंद्र बना दिया गया साथियों का ख्याल नहीं करते परीक्षा केंद्र बनाना मानवता के विरुद्ध है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भीतवज्जो नहीं दी, इससे स्पष्ट होता है कि जिले के जिन विद्यालयों में जलजमाव की स्थिति रहती है जिसकी सूचना पूर्व में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय के प्रधानों ने दी थी इसको दूर करने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया बल के परीक्षार्थियों को कष्ट उठाने के लिए झोंक दिया गया।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …