Breaking News

बेतिया:- राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रतिनिधिमंडल ने शहर में हो रही अनियमितता के खिलाफ नगर सभापति को ज्ञापन सौंपा

बेतिया:- राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रतिनिधिमंडल ने शहर में हो रही अनियमितता के खिलाफ नगर सभापति को ज्ञापन सौंपा।
बेतिया:- राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रतिनिधिमंडल ने नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा है।राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रदेश प्रभारी विशाल कुमार मिश्र ने कहा कि बेतिया शहर में हो रही अनियमितता के खिलाफ नगर सभापति को ज्ञापन सौंपा गया है.हमारी मुख्य मांगे है कि शहर में खुले में मांस बिक्री पर रोक लगे यह एक अपराध भी है| साथ ही इससे कई प्रकार के बीमारियां फैलते है.शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए, शहीद स्मारक में प्रकाश की व्यवस्था की जाए.क्योंकि वर्षों से शहीद स्मारक अंधेरे में रहता है और इसकी साफ़-सफ़ाई और देखभाल के लिए कर्मचारी नियुक्त किया जाए.सभी खुली नालियों को ढकने की समुचित व्यवस्था किए जाए|
मच्छरों से बचाव के लिए समय-समय पर कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव हो,बस स्टैंड परिसर में सुलभ शौचालय की व्यवस्था की जाए एवं उसकी नियमित साफ सफाई कराई जाए.वही जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार एवं उपाध्यक्ष अनुराग कुमार ने कहा कि यदि हमारी मांगे एक महीने में पूरी नहीं होती है| तो राष्ट्रीय आजाद मंच चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होगा| मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा इनमें से कुछ मांगों पर कार्रवाई हो रही है.पूर्व में मांस विक्रेताओं को नोटिस दिया गया है.अन्य मांगों पर भी तेज पहल की जाएगी।

रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …