Breaking News

बेतिया – मानवता हुआ कलंकित नवजात शिशु को फेक कर हुआ फरार

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए हुए विवाहित एवं अविवाहित युवक युवतियों में मानवता नाम की अब कोई चीज नहीं रह गई है इसको शर्मसार कलंकित करने के लिए बहुत सारे उपायों को लोगों ने खोज लिया है अपनी अपनी कृतियों एवं कुरीतियों का खामियाजा भुगतने से बचने के लिए कई प्रकारों के हथियार को अपना लिया है इस आधुनिक युग में जो प्रतिक्रियाएं चल रही हैं और इन से लाभान्वित होने वाले नवयुवक युवतियों, एवं नवयुवकों में आपसी संबंध बनाने का जो गलत तरीका अपनाया जा रहा है इससे पूरा समाज कलंकित हो रहा है, इसके अलावा इन दिनों शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिस प्रकार के सामाजिक कुरीतियां सामने आ रही हैं उनमें नवयुवक और युवतियों का गलत तरीके से बनाया जा रहा शारीरिक संबंध के अलावा अन्य दूसरे की सिम के संबंधों से होने वाले बुराइयों पर कोई नियंत्रण नहीं हो पा रहा है चाहे वह सामाजिक स्तर से हो या सरकारी स्तर से हो, या पारिवारिक स्तर से इस संबंध में किसी प्रकार का कोई सामाजिक दबाव नहीं बनाया जा रहा है जिसके कारण समाज में अनेक प्रकार की कुरीतियां पनप रही हैं। इसका सबसे मुख्य कारण नव युवक एवं युवतियों में गलत तरीके से आपसी शारीरिक संबंध बनाने के कारण नाजायज औलाद पैदा होने से इसका कोई कीमत नहीं है और ना ही इसका देखभाल करने वाला इस समाज में पैदा हो रहा है जिससे समाज को कलंकित हो ही रहा है साथ में परिवारिक तौर पर भी समाज के सामने मुंह दिखाने लायक नहीं रह रहा है। नाजायज शारीरिक संबंध बनाकर और नौनिहालों को इस पृथ्वी पर लाकर उसको जानवरों की खुराक बनाकर मानवता को शर्मसार एवं कलंकित करने का रास्ता ढूंढ लिया जा रहा है, इसी क्रम में एक घटना की जानकारी प्राप्त हुई है कि स्थानीय शहर में अस्पताल रोड से संबंधित एक डॉक्टर के क्लिनिक के पास एक नवजात शिशु जो अभी-अभी पैदा हुआ था उसको खुले के अंबार पर छोड़ कर दंपत्ति फरार हो गया जिस नवजात को जानवरों का खुराक बना कर छोड़ दिया यह ऐसी घटना है जो मानवता को शर्मसार अंकल अंकित करके इस समाज को मुंह पर तमाचा मारने जैसा लगता है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बगहा प,च, – बाटेंगे प्यार और पोंछेंगे आँसू तो लौटेंगी खुशियां

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार आमतौर पर जन्मदिन पर लोग मिठाईयां बाँटते हैऔर मित्रों को भोज …