Breaking News

बीगोद: बेटियों को पढ़ने दो मुक्त गगन में उड़ने दो

बीगोद बेटियों को पढ़ने दो मुक्त गगन में उड़ने दो
स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय कीरो की झोपड़िया में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। समापन कार्यक्रम में बीईईओ कुलदीप केलानी ने कहां की बेटियों को पढ़ने दो उनको मुक्त गगन में उड़ने दो। बेटियां ही हमारी पहचान है हमारे परिवार की उड़ान है। परिवार व समाज मे बेटियों का सहयोग जरूरी है इसके लिए बेटियों के शिक्षा के मार्ग को सुगम बनाएं।
एसीबीईओ चन्द्रशेखर प्रजापति ने बालक बालिकाओ को पराजय से निराश नही होकर ओर मेहनत कर सफल होने की बात कही।
मुख्य अतिथि पुलिस सहायक उपनिरीक्षक गोपाल मीणा, नरेश कुमार, उस्मान रंगरेज, मुख्य निर्णायक सुशील जोशी ने भी विचार व्यक्त किए।
प्रतियोगिता में कबड्डी छात्र वर्ग में प्रथम पदमपुरा, द्वितीय कीरो की झोपड़िया। छात्रा वर्ग में प्रथम कीरो की झोपड़िया व द्वितीय बरुखेड़ा रही। खो खो छात्र वर्ग में प्रथम कीरो की झोपड़िया व द्वितीय मानगज व छात्रा वर्ग में प्रथम कीरो की झोपड़ियां व द्वितीय सरदार जी का खेड़ा विद्यालय रहा। जिम्नास्टिक में प्रथम धामनिया व द्वितीय कीरो की झोपड़िया विद्यालय रहा।
 
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …