Breaking News

बिहार: हनुमान आराधना हुआ संपन्न बगहा -2 के मलकौली वार्ड संख्या-2 में

हनुमान आराधना हुआ संपन्न बगहा -2 के मलकौली वार्ड संख्या-2 में
बजरंगबली पूजा समिति के तत्वधान में हनुमान आराधना का भव्य आयोजन दोपहर1बजे से रात्रि 9:00तक आयोजित हुआ। हनुमान अराधना व उसके पश्चात हनुमान आरती के बाद पूजा संपन्न हुआ। हनुमान आराधना का यह कार्यक्रम दो चरणों में शुरू किया गया। प्रथम चरण 1:00 बजे से 5:30 बजे तक चला ।इस दौरान उद्घाटन समारोह सत्र नैतिक जागरण मंच के संरक्षक आचार्य श्री शिवेंद्र महाराज जी अयोध्याधाम के कर कमलों से संपन्न हुआ ।इस अवसर पर नैतिक जागरण मंच के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह ,सलाहकार श्री अरविंद कुमार सिंह के अलावे सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ एस पी सिंह भी मौजूद है।
आचार्य श्री शिवेंद्र जी महाराज ने sp सिंह को नैतिक जागरण मंच के संकल्प प्लास्टिक को ना कहें वृक्ष लगाओ विश्व बचाओ के संकल्पना के तहत डॉक्टर एस पी सिंह को आंवला का एक वृक्ष व थैला प्रदान कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया। तत्पश्चात बजरंगबली पूजा समिति के सदस्यों ने उपस्थित आमंत्रित अतिथियों का सम्मान किया दूसरे चरण के कार्यक्रम में नगर सभापति के प्रतिनिधि स्वरूप उपस्थित हुए अधिवक्ता फिरोज आलम गयासुद्दीन अंसारी संतोष पटेल के साथ-साथ वार्ड नंबर 2 के वार्ड आयुक्त अजय मोहन प्रसाद गुप्ता व वार्ड -8 भोलापहलवान मौजूद रहे ।\
सर्वधर्म सम्मान की दृष्टि से श्री फिरोज आलम जी को कुरान भेंट कर उनका सम्मान किया गया। अन्य उपस्थित लोगों को बजरंग बली पूजा समिति के श्री सुमन कुमार पांडे, रवि कुमार यादव ,श्री मधुसूदन यादव, मणि यादव, राजू यादव, विजय कुमार यादव लल्लन यादव यादव खोभारी व भूषण बारी आदि ने उपस्थित लोगों का सम्मान किया गया। सम्मानित किए जाने वाले सदस्यों में रवीश व आंसू मिश्र कुमकुम नैतिक जागरण मंच की टुनटुन गुप्ता सन्नी कुमार गुप्ता मनोज चौरसिया लप्पू तिवारी संजू पाण्डेयआदि कई लोग सामिल रहे जिन्हें चम्पा फूल गरम मसाला आँवला के पौधे थैला व हनुमान चलीसा देकर सम्मानित किया गया ।
ग्रामीणों के समक्ष सभापति प्रतिनिधि ने बगहा नगर के विकास के लिए हर पल तैयार रहने की बात कही ।कार्यक्रम के बीच बाल संरक्षण की पूर्व सदस्या श्रीमती अपर्णा सिंह उर्फ बहुरानी ने भी बजरंग बली पूजा समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।समिति ने उन्हें चंपाफूल और कल्याण की पुस्तक देकर उनका भरपूर सम्मान किया ।अंत में बजरंग बली पूजा समिति के अध्यक्ष निप्पू कुमार पाठक ने सबको का धन्यवाद ज्ञापन कियाऔर बाल बाल दल की कार्यकर्ताओं विनय पाठक, विवेक दुबे नीतीश कुमार रोशन कुमार यादव, संदीप यादव अंकित यादव आदि के सहयोग के लिए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खीर के रूप में प्रसाद वितरण हुआ ।पूरे बगहा नगर परिषद की कलयाण की बात कहीं ।सर्वे भवंतु सुखिनः के आधार पर सबके कल्याण की कामना से आयोजित हनुमान पूजा समारोह में आपका स्वागत है । पुनः एक बार फिर से आप सभी से निवेदन है कि कल (14-8-2028) को हनुमान जयंती पर निकलने वाली झांकी।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …