Breaking News

बिहार बोर्ड ने अपनेे परीक्षा कार्यक्रम की तिथियां घोषित की

बिहार बोर्ड ने अपनेे परीक्षा कार्यक्रम की तिथियां घोषित की।
पटना :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अगले साल 2019 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तिथि शुक्रवार को घोषित कर दी।
परीक्षा की तिथि की घोषणा करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षा छह फरवरी से शुरू होगी जो 16 फरवरी तक चलेगी।
वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी जो 28 फरवरी तक चलेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी में ही शुरू हो जायेगी।
जानकारी के मुताबिक बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 13 लाख 492 छात्र इंटर की परीक्षा में बैठेंगे।
साथ ही कहा कि परीक्षा फार्म भरने का मौका शनिवार तक है।
वहीं 16 लाख 57 हजार 257 छात्र- छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि पूरी तरह से कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पूरी सख्ती बरती जायेगी।
[9:59 PM, 11/16/2018] +91 70048 74436: रिपोर्ट- राजीव रंजन कुमार ( सिवान ) बिहार।
बिहार कैबिनेट ने महत्वपूर्ण 8 एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई।
बिहार कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को आठ एजेंडों पर मुहर लगी है।
बैठक की अध्यक्षता मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने की।
बैठक में बेगूसराय और मधुबनी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ हो गया।
कॉलेजों के लिए जमीन देने की मंजूरी दे दी गयी है।
वही बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज के लिए 20 एकड़ मुफ्त जमीन देने का फैसला लिया गया है।
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को यह जमीन बेगूसराय स्थित बरौनी के असुरारी में दी जायेगी।
वहीं पटना के पालीगंज में उपकारा बनाने के लिए भी राशि आवंटित कर दी गई है। पालीगंज में जेल निर्माण के लिए 35 करोड़ कैबिनेट ने रिलीज किये हैं।
कृषि सिंचाई योजना के लिए 12 करोड़ रुपये कैबिनेट द्वारा स्वीकृत किये गये हैं। बैठक में कृषि यंत्रीकरण के लिए 160 करोड़ रुपये भी मंजूर किये गए और बिहार विकास मिशन के लिए 85 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष 2018 -2019 के लिए स्वीकृत किये गये हैं।
 
रिपोर्ट राजीव रंजन कुमार ibn24x7news ( सिवान ) बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …