Breaking News

बिहार: कुदरत का करिश्मा, एक साथ चार बच्चों का जन्म

कुदरत का करिश्मा, एक साथ चार बच्चों का जन्म

बिहार की राजनीति पटना एम्स स्थति एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया।
इन शामिल बच्चों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं।
प्रिमच्योर होने के कारण इन सभी नवजात बच्चों को फिलहाल चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है।
पटना एम्स की महिला चिकित्सक स्त्री एवम् प्रसुति विभाग की डाक्टर मुक्ता अग्रवाल के अनुसार बिहार के अरवल जिले के बम्बुई गांव की रहने वाली मुन्ना साह की पत्नी अनिता देवी को अचानक पेट में दर्द होने के बाद यहा तीन सप्ताह पहले अपनी ईलाज के लिए आयी हुई थी।
उन्होंने ने बताया कि अचानक फिर मंगलवार को अनिता देवी को सिर्फ 6 महिने के अंदर ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और मंगलवार को ही आपरेशन के जरिए अनिता देवी ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया।
डाक्टर साहिबा के अनुसार इन शामिल चार बच्चों में सिर्फ एक बच्चे का वजन 850 ग्राम से अधिक है और बाकी बच्चों का वजन अन्य से कम आकी गई है।
सभी बच्चे स्वस्थ तो हैं लेकिन प्रिमच्योर होने के कारण सही ढंग से विकास नहीं  कर पाए है।
और इसी को ध्यान में रखते हुए सभी चारों बच्चों को चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है।
जिसके वजह से चारों बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
प्राप्त खबरों के अनुसार जन्म देने वाले बच्चों के माता-पिता बेहद गरीब परिवार से आते हैं।
इसलिए डाक्टर मुक्ता अग्रवाल ने समाजसेवी संस्थाओं से खास अपील की है इन चारों बच्चों के इलाज में आर्थिक सहयोग प्रदान करे|
क्योकी ये ईलाज थोड़ी महंगी है और बच्चों के माता-पिता आर्थिक तंगी के कारण पैसे जुटा पाने असमर्थ है। इस खबर के बाद पटना एम्स में बच्चों को देखने वालों का तांता लग चुका है।

रिपोर्ट राजीव रंजन कुमार ibn24x7news ( सिवान ) बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज 35 वर्षीय महिला सड़क दुर्घटनामें घायल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा बीकापुर_अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैसूपाली निवासी करीब 35 वर्षीय महिला …