Breaking News

बाल्मीकि नगर – श्रावणी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंडकी की नारायणी माता की52वी भव्य महाआरती में उमड़ी जैन सैलाब

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
वाल्मीकिनगर – भारत-नेपाल नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवाला घाट त्रिवेणी धाम परिसर में श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 52 वी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ कोटि होम आश्रम नेपाल के पीठाधीश्वर धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज .जीवनमुक्त आनंद सरस्वती जी महाराज. धनंजय बाबा जी महाराज. जिला महाराजगंज के भाजयुमो अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त. प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा. शिक्षाविद सत्यदेव पांडे. कार्यक्रम के संस्थापक डी आनंद .थारु कला संस्कृति के सचिव होम लाल प्रसाद. एवं गायक निर्मल अमात्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया l गुरु वशिष्ठ ने संबोधन के क्रम में कहा कि ग्लोबल वार्मिंग खतरे की घंटी बजा रही है | ऐसे में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु होने वाली यह महा आरती जन जागरूकता लाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है | चर्चित कलाकार व कार्यक्रम के संस्थापक डी आनंद ने कहा कि आदि काल से पेड़ों ,नदियों, पहाड़ों ,जल स्रोतों ,अग्नि ,सूर्य, एवं प्राकृतिक धरोहरों की पूजा होती आई है | सर्वधर्म समभाव की भावना से ओतप्रोत यह महाआरती भारत नेपाल सीमा की पहचान है |शिक्षाविद राधेश्याम पांडे ने त्रिवेणी धाम, वाल्मीकि धाम एवं नारायणी गंडकी माता की महिमा को सहजता के साथ भक्तों के समक्ष रखा |श्री दुर्गा प्रसाद ने कहां की नदियों के किनारे ही हमारी सभ्यता और संस्कृति विकसित हुई है | उत्तर प्रदेश से आई गायिका रेखा चौधरी ने भजनों की माध्यम से महा आरती की प्रासंगिकता को प्रस्तुत किया | गायिका आशा साहू ,गीता कुमारी, बबीता कुमारी एवं संगीता कुमारी ने समवेत स्वर में भजनों को प्रस्तुत किया |गायक एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने माता पिता और गुरु को केंद्र बिंदु मानकर सरस भजनों की प्रस्तुति की |विशिष्ट प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को सम्मानित करने के क्रम में श्री दुर्गा प्रसाद गुप्त, प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा ,त्रिवेणी थाना इंचार्ज तीर्थ बहादुर कुंवरचंदन मिश्रा एवं प्रमोद रौनियार नारायणी गंडकी सम्मान से सम्मानित किए गए | नेपाल पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे |पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया | भारत नेपाल के सैकड़ों भक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे | इस मौके पर गायक दुर्गेश , कुंदन कुमार ,खूब लाल प्रसाद, अखिलेश शाह ,बिहार पुलिस के कलाकार सुरेश कुमार ,दिलीप जायसवाल ,स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, एडिटर स्वरांजलि सरगम, शिक्षाविद राधेश्याम पांडे ,शीतल अग्रहरि ,राजेश निगम ,गुड्डू कुमार ,अमरिंदर सिंह ,विजय केसरी, अर्जुन कुमार ,मनोज कुमार आदि मौजूद थे | घंटों उपस्थित भक्त प्रस्तुतियों पर झूमते रहे | वैदिक रीति रिवाज से नारायणी गंडकी माता की महा आरती की गई |घाट की सुंदरता देखते बन रही थी |घी कर्पूर से नारायणी माता की महाआरती की गई |महा आरती में विश्व शांति की भी कामना की गई |आयोजन समिति द्वारा धर्मपाल संत गुरु वशिष्ठ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया| मंच संचालन डी आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर आशुतोष मिश्रा ने किया |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …