Breaking News

बहराइच – पारले चीनी मिल परसेंडी के पेराई सत्र का उद्घाटन करते कैबनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व पयागपुर विधायक सुबाष तिर्पाठी

किसान ही देश प्रदेश की आत्मा है कैबनेट मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा*
रिपोर्ट -अनूप मिश्रा पत्रकार ब्यूरो चीफ आई बीएन न्यूज बहराइच
*कैसरगंज*
ग्राम परसेन्डी तहसील कैसरगंज स्थित पारले मिल में सर्व प्रथम हवन पूजन के पश्चात तौल काटे पर बैल गाड़ी द्वारा लाए गए गन्ना सूबेदार सिंह निवासी बेलाहरी को चादर भेटकर पुरुस्कृत किया तद्पश्चात डोंगे में गन्ना डाल कर पेराई चालू की मिल प्रबन्धक अनिल सखूजा ने बताया बीते सत्र 2017.18 में लक्ष्य60 लाख कुंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य था उसके सपेक्ष लक्ष्य से अधिक इस बार 75 लाख टन गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है ।
उद्घाटन में अपने सम्बोधन में कैबनेट मंत्री ने किसानों को बताया ज्यादा से ज्यादा गन्ना पैदावार पर किसान ध्यान दे किसान जब 100 कुंटल से ऊपर गन्ना पैदा करेंगे तभी उन्हें ज्यादा मुनाफा मिल सकेगा हमारे जिले में ऐसे भी किसान है जिन्होंने 200कुंटल गन्ना प्रतिबिघा पैदा किया है तो आप सब लक्ष्य निर्धारित कर कम से कम 100सवा सौ कुंटल जरूर पैदा करे जिससे आप का विकास हो हमारे क्षेत्र में पारले मिल ही ऐसी है जो पेमेंट जल्द भुगतान करती है और किसान खुसहाल है। पयागपुर बिधायक सुभाष तिरपाठी व मिल प्रबन्धक अनिल सखूजा ने सभी किसानों को सम्बोधित कर धन्यवाद किया श्री बिधायक ने कहा हमारे पयागपुर क्षेत्र में तीन मिले है और चौथी पारले है जहाँ किसानों को पेमेंट के लिए चक्कर नही लगाना पड़ता इस लिए हमारे क्षेत्र का भी कुछ हिस्सा पारले अपने मे लेले जिससे किसान खुशहाल हो कागजी करवाई जो होगी हम करवालेंगे ।
सभा का संचालन केन मैनेजर जगतार सिंह ने किया और बताया इस बार दर्जनों बसों से किसानों को दूरदराज सीता पुर आदि के क्षेत्रों में अच्छे पैदावार वाले जिलो की सैर कराई जिस जिले में अच्छी गन्ने की पैदावार होती है वहाँ से तकनीक सिख कर किसानों ने उन तकनीकों का इस्तेमाल कर ट्रेंचविधि से इस बार गन्ना बोया है जिससे अच्छी पैदावार के साथ लाभ कमाएंगे इस मौके पर गन्ना समित जरवल अध्यक्ष्य रणवीर सिंह मुन्ना गौरव वर्मा सौरव वर्मा निशंक तिर्पाठी पी आरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह
जी एम अनिल सखूजा पीएम अनिल यादव ,केंनमनेजर जगतार सिंह वहाजू दिन अहमद वक्स मैनेजर वीके पांडे प्रो,मैनेजर परवीन पाठक, संजीव राठी गन्ना अधिकारीयो के साथ सीताराम पाण्ड्य स्यामाजी,लल्लूराम शुक्ला, सतपाल मौर्या विनय उपाध्याय दिनेश वर्मा,चेतराम मौर्या आदि बड़ी संख्या में किसान उपस्थिति रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …