Breaking News

बहराइच – कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारत नेपाल सीमा के जानकी गांव में 1 सप्ताह के मेले का आयोजन

*रिपोर्ट अनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच*
नवाबगंज बहराइच हिमालय की तराई में स्थित भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के जानकी गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सात दिवसीय मेले का शुभारंभ परंपरागत रुप से एक सदीपूर्व से लगने वाले पूर्णिमा के अवसर पर इस मेले में क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ नेपाली लोगों में भी काफी महत्व है
भारत नेपाल की सीमा पर कल कलवा तट बंध के समीप राप्ती नदी के तट पर जानकी गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 1 सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में जहां भारतीय श्रद्धालु स्नान के बाद मेले में सजी दुकानों से खरीदारी करते हैं वही नेपाली क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भी भारी संख्या मेले में रौनक बढ़ाती है नेपाल राष्ट्र के जमुनहा, पिपरा हवा ,खंड़ैचा, सिक्खन पुरवा, समतलिया, होलिया, गंगापुर ,भगवानपुर, आदि स्थानों से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है वहीं भारतीय क्षेत्र के शंकरपुर, नवाबगंज ,नानपारा, बाबागंज, रुपईडीहा ,आदि स्थानों से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है विभिन्न प्रकार की दुकाने व मनोरंजन के साधन से मेले में 1 सप्ताह तक हलचल रहती है प्रशासन द्वारा मेला शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए नवाबगंज थाने की तरफ से अस्थाई पुलिस चौकी का स्थापना की जाती है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …