Breaking News

बगहा:-सभापति ने कार्यकाल एक वर्ष पूर्ण होने व शादी की सालगिरह के अवसर पर इफ्तार वका आयोजन,लोगों को कराया भोज

बगहा:-सभापति ने कार्यकाल एक वर्ष पूर्ण होने व शादी की सालगिरह के अवसर पर इफ्तार वका आयोजन,लोगों को कराया भोज

शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में अपने निवास स्थान पर नगर वासियों व रोजेदारों के लिए दावत ए इफ्तार एवं प्रीतीभोज का आयोजन
बगहा:-बगहा नगर परिषद सभापति जरीना खातून ने बतौर सभापति नप अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने एवं अपनी शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में अपने आवास पर नगर वासियों व रोजेदारों के लिए दावत ए इफ्तार एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया जिसमें नगर के गणमान्य लोग, सभी धर्म समुदाय वर्ग के लोग, छोटे बड़े रोजेदार सहित सभी वार्ड पार्षद/ पार्षद प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
सभापति जरीना खातून एवं सभापति प्रतिनिधि (पति) मोo फिरोज आलम ने बताया कि सभापति के नेतृत्व में नगर का विकास हो रहा है एवं कई योजनाओं को लागू किया जा चुका है शेष प्रक्रिया धीन है। सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन पहुँचा कर लाभांवित करना एवं नगर का चहुंमुखी विकास करना लक्ष्य है। वर्तमान टीम विजयी सभी वार्ड पार्षद सभापति के नेतृत्व में नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। वर्तमान नगर प्रशासन द्वारा नगर विकास के एक वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव स्वरूप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी गणमान्य लोग की सहभागिता हुई। साथ ही ”विकास का एक साल” कार्यक्रम पर दावत-ए-इफ्तार के माध्यम से भी नगर की जनता व रोजेदारो की सेवा का अवसर मिला है जिससे सुखद अनुभूति मिलती है। नगर के विकास में आम जनता के सहयोग के लिए सभापति एवं सभापति प्रतिनिधि ने धन्यवाद ज्ञापन किए। वही शिक्षक सुनिल कुमार राउत, जुगनू आलम, इमरान अंसारी, इरफान अंसारी, बबलू अंसारी आदि ने नप कार्यों में सभापति एवं सभापति प्रतिनिधि सहित नगर प्रशासन टीम के कार्यों की सराहना की।
मौके पर उप सभापति जितेंद्र राव उर्फ पप्पू राव, रामनगर निवासी समाजसेवी (राजघराने) प्रेमा शाह, सेवानिवृत शिक्षक मोo सलीम, TET STET शिक्षक संघ (गोपगुट) के पश्चिम चम्पारण जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’, नगर निकाय जदयू के नगर सचिव मोo इरफान अंसारी, जदयू नेता राज्य परिषद सदस्य राकेश सिंह, बगहा जिला उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह, वार्ड पार्षद सह नगर निकाय जिलाध्यक्ष सह सदस्य सशक्त स्थायी समिति बगहा नप जुगनू आलम, नगर थानाध्यक्ष मोo अयूब अंसारी, वार्ड पार्षद इमरान अंसारी, जदयू नगर अध्यक्ष मोo गयासुद्दीन अंसारी, जदयू अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मोo निजामुद्दीन अंसारी, नगर प्रवक्ता मोo राशिद, अल्पसंख्यक जिला प्रवक्ता मोo गफ्फार, मोo मोमिन अंसारी, मोo साबिर, वार्ड पार्षद भोला यादव, राजद अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मोo आलमगीर रब्बानी,भाजपा नेता मनोज सिंह, दीपक राही, पार्षद प्रतिनिधि राहुल सिंह, संजय यादव, सभी वार्डों के पार्षद/पार्षद प्रतिनिधि, मुन्ना राज, मोo सलीम, निर्भय कुमार, मोo इजरायल, चंद्रकिशोर प्रसाद, सुमन यादव, बबलू अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …