Breaking News

बगहा बलमिकीनगर प,च, :-बाल्मीकिनगर क्षेत्र से स्टे ग्रामीणों ने लव-कुश पर नारायणी घाट पर आज सुबह छठ ब्रर्तियों का उमड़ा जनसैलाब

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बाल्मीकिनगर
बाल्मीकिनगर-प्रखंड बगहा दो के बाल्मीकिनगर से सटे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने लव-कुश घाट पर छठ व्रतियों का हजारों कि संख्या में उमड़ा आज सुबह जनसैलाब वही शासन और बाल्मीकिनगर प्रशासन ने कहा कि बाल्मीकिनगर क्षेत्र के सभी घाटों पर शासन के साथ ही दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है कि हर परेशानी का सामना करना पड़े तो प्रशासन के द्वारा हर मुशिकल का सामना करने के साथ ही हर चीज़ कि मुहैया कराया जायेगा। आज छठ-व्रतियों के साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि आज तक हमलोगों को ये दिन कभी नही देखने को मिला है कि बिजली कि घटियापन के द्वारा लव-कुश घाट के नारायणी संगम नदी घाट पर बिजली-विभाग के द्वारा कोई भी विधि-व्यस्था नही किया गया है, और बिजली भी सुचारू रूप से नही दिया गया है, जिस कारण से छठ व्रत को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा है। जबकि बिजली विभाग के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता से दूरभाष पर पूछने पर बताया कि मेरे यहा से बिजली पावर चालू है,जबकि लोगों का कहना है कि ये बिजली विभाग का मनोबल ज्यादा ही बढ़ गया है। घाट की मध्य नजर रखते हुए भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री ने बताया कि बिजली विभाग का मनमानी के साथ ही उपभोक्ता पर मनमानी बढ़ रहा है और आज छठ पर्व पर हमलोगों के सामने ही देख रहे हैं। छठ घाट पर बाल्मीकिनगर पंचायत के मुखिया पन्ना लाल साह एवम उपमुखिया पति जहीर अंसारी भी मौजूद थे। वही बाल्मीकिनगर के विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिकू सिंह ने छठ घाट का जायज़ा घूम-घूम कर लिया और लव-कुश घाट पर डॉ. राजु प्रसाद, उमा कान्त, के साथ ही गण मान्य लोग भी उपस्थित रहे हैं। छठ घाट पर स्थानीय लोगों द्वारा सारी सुविधाएं मुहैया कराया गया है। जहां घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा आज सूर्य को अर्घ्य (निकलते हुए सूर्य) दिये जाने के साथ ही बिहार में आज चार दिनों से चल रहा आस्था का महापर्व छठ पर्व का समापन होने के साथ ही साथ सभी छठ व्रतियों के द्वारा लव-कुश घाट पर प्रसाद वितरण किया गया और सब एक सुर में जय-जयकारा का नारा लगाते हुए कहा कि “जय हो छठी मइया तेरी महिमा अपरम्पार है” लगाते हुए सभी अपने घर को चले गए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …