Breaking News

बगहा:- पुरानी शिव मंदिर में सावन माह के प्रथम सोमवारी को महादेव के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही

बगहा:- पुरानी शिव मंदिर में सावन माह के प्रथम सोमवारी को महादेव के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
बगहा:- बगहा नगर परिषद के वार्ड 11 नरईपुर स्थित पुरानी शिव मंदिर में सावन माह के प्रथम सोमवारी को महादेव के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। शिव मंदिर मे सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखी गई। मंदिर परिसर मे जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की लम्बी -लम्बी कतार लगी थी। पूरे सावन माह में भगवान शंकर की पूजा – अर्चना की विशेष महत्व है। सावन महीने को सबसे पवित्र महीना माना गया है मान्यता है कि सावन के सोमवार में व्रत रखने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से घर में सुख -समृद्धि आती है एवं सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भगवान शिव को सावन का महीना बहुत प्रिय होता है। इस वर्ष का सावन का महीना खास है पंचांग के अनुसार इस बार का सावन 30 दिनों का है पुरानी शिव मन्दिर के पुजारी ब्रजकिशोर पांडेय ने बताया कि पहली सोमवार एक साथ दो शुभ योग लेकर आया हैं इसमे भगवान शिव की पूजा-अराधना से श्रद्धालुओं की तमाम बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …