Breaking News

बगहा:-दो बाल वैज्ञानिकों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयन।अपने बेहतर प्रदर्शन से बगहा को गौरवान्वित किया

बगहा दिवाकर कुमार
आगामी 27 व 31 दिसम्बर को राष्टीयस्तर प्रतियोगिता भुनेश्वर में होने वाले प्रतियोगिता में बगहा के दो बाल होंगे शामिल।
बगहा : स्वच्छ हरित व स्वास्थ्य राष्ट द्वारा आयोजित विज्ञान तकनीकी एवम नौवाचार 26वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बगहा अनुमंडल के दो बाल(छात्र-छात्रा) ने बेहतर प्रदर्शन कर बगहा को गौरवान्वित किये हैं एवम राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में अपना स्थान बना लिया है ।बगहा शहर के प्लस टू सहकारिता प्रोजेक्ट बालिका उच्य विद्यालय पटखौली बगहा दो के प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिह ने बताया कि 26वीं राज्यस्तरीय बाल बिज्ञान कॉंग्रेस 2018 के लिये राज्यस्तर पर 50 प्रतिभागियों का चयन किया गया था।जिसमे समाज संस्कृति व आजीविका अंतर्गत खर व मुज द्वारा बनाये गये सामग्री का उपयोग प्लास्टिक के विकल्प के रूप मे किये जाने के क्षेत्र में खुशी कुमारी का चयन किया गया।उक्त छात्रा प्लस टू सहकारिता प्रोजेक्ट बालिका उच्य बिद्यालय की छात्रा है।वही दुसरा छात्र राज्य सम्पोषित उच्य बिद्यालय हरनाटांड़ के सत्येंद्र कुमार भी शामिल है।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र छात्रा आगामी 27 व 31 दिसम्बर को राष्टीयस्तर के प्रतियोगिता में भुनेश्वर में होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होंगे उन्होंने बताया कि खुशी कुमारी को इस मुकाम तक पहुचाने में बिद्यालय के विज्ञान शिक्षिका रहमत यास्मीन का सराहनीय योगदान रहा है। मौके पर विद्यालय परिवार के शिक्षक धीरेन्द्रपति तिवारी,नागेंद्र कुमार सत्येंद्र कु सिह,मधुरेन्द्र सिह उज्वल कुमार,प्रेमपुनिता घनश्याम शर्मा आदि ने छात्र-छात्रा को बेहतर करने पर उनके उज्वल भविष्य होने की कामना किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …