Breaking News

फरीदाबाद : बाईपास रोड़ से जल्द हटाई जाएंगी 1625 झुग्गियां

बाईपास रोड़ से जल्द हटाई जाएंगी 1625 झुग्गियां
फरीदाबाद:हूडा ने बाईपास रोड़ पर बनी झुग्गियों को हटाने के लिए सर्वे पूरा कर लिया है | बाईपास पर बसा लगभग 1625 झुग्गियों में रहने वाले लोगों को आशियाना फ्लैट में शिफ्ट करने के अल्टीमेटम लेटर तैयार कर लिए गए हैं | जल्द ही लोगों को फ्लैट अलॉट कर उन्हें सेक्टर-56 में बने आशियाना फ्लैटों में शिफ्ट करा दिया जाएगा | बाईपास रोड़ एनएचएआई को हैडओवर किया जाना है | पिछले दिनों एनएचएआई ने बाईपास रोड़ का सर्वे किया था और हुड्डा से रोड़ की पूरी जगह उपलब्ध कराने के लिए कहा था, ताकि एनएचएआई अपने हिसाब से रोड़ का नवीनीकरण करा सके | इसके लिए बाईपास रोड़ से साथ बसी हुई झुग्गियों को हटाना जरुरी है | हुड्डा ने पिछले दिनों यहां पर बसे लोगों से आशियाना फ्लैटों के लिए आवेदन मांगे थे | आवेदनों की जांच के बाद अब लोगों के अलॉटमेंट लेटर भी तैयार कर लिए गए हैं जल्द ही लोगों को फ्लैटों में शिफ्ट कर इन निर्माणों को यहां से हटाने की बात अधिकारी कर रहे हैं | इसके बाद एनएचएआई के अधिकारी अपने स्तर पर सर्वे कर रोड़ को टेकओवर करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं | हुड्डा प्रशासन धमेंद्र सिंह ने बताया कि बाईपास रोड़ पर बसे लोगों को जल्द ही आशियाना फ्लैटों में शिफ्ट कर यहां से झुग्गियों व अवैध निर्माण को हटा दिया जाएगा |
➡इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों को आशियाना फ्लैटों में शिफ्ट करने के अलॉटमेंट लेटर तैयार कर लिए गए |

रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news  फरीदाबाद,हरियाणा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

महारानी वैष्णो देवी मंदिर में आठवें नव रात्रि पर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने लगाई मां के दरबार में हाजिरी

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के आठवें दिन मां …