Breaking News

फरीदाबाद – दक्षता फाउंडेशन ने स्वास्थ्य व दवा वितरण का लगाया शिविर

फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:एस.जी.एम.नगर स्थित ज्ञान डीप पब्लिक स्कूल में दक्षता फाउंडेशन में कार्यरत फार्मासिस्टों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य व दवा वितरण शिविर लगाया गया | जिसमें मुख्य बड़खल विधानसभा से बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा रहीं व विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता देव सिंह गोसाई,दत्ता,श्रीकांत रहें।शिविर में एसोसिएट सदस्य समाजिक कार्यकर्ता मोनिका शर्मा व राजेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट एस.एस.एफ रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षता फाउंडेशन ने की। शिविर में फरीदाबाद के कई डॉक्टर व स्पेशलिस्ट ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों की स्वास्थ्य जांच की व मरीज़ों के कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट भी किये गए।शिविर में अनेकों फार्मासिस्टों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रोटरी ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट किया गया। शिविर में मानव रचना यूनिवर्सिटी की फिजियोथेरेपी टीम भी मौके पर मौजूद रही | शिविर में फार्मासिस्टो मेडिसिन एक्सपर्ट द्वारा सैकड़ों मरीजों की दवा व स्वास्थ्य संबंधी कॉउंसलिंग की गई। दक्षता फाउंडेशन प्रेसिडेंट विकास ने शिविर में पहुंचे लोगों को फार्मासिस्ट की उपस्थिति में ही दवा लेने के लिये जागरूक किया नकली व गलत दवा से बचने के लिये दवा का बिल जरूर लें। दवा की डेट मेडिसिन एक्सपर्ट से ही समझे | स्वयं से कोई दवा न लें स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो सकती है, झोलाछापों डॉक्टरों से बचें।
बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा ने फार्मासिस्टों द्वारा लगाए स्वास्थ्य शिविर की काफी सराहना की। त्रिखा ने कहा कि फार्मासिस्ट दवा विशेषज्ञ होते हैं। डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन पर दवा व डेट की सही जानकारी मरीज़ों को उपलब्ध हो सके | इसके लिये फार्मासिस्ट की अनिवार्यता बहुत जरूरी है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …