Breaking News

फरीदाबाद : ग्रुप डी एग्जाम से पहले देनी पड़ी कड़ी परीक्षा

ग्रुप डी एग्जाम से पहले देनी पड़ी कड़ी परीक्षा
फरीदाबाद:हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से शनिवार को ग्रुप डी की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई | परीक्षा केंद्रों के सामने खूब भीड़ रही | 18,2018 पदों के लिए शनिवार को 50 हजार से अधिक परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी | सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे | सेंटर में एंट्री से पहले एग्जाम देने आए युवक-युवतियों के हाथ में बंधे धागे भी खोल दिए गए | साथ ही शर्ट की बाजू मोड़कर,घड़ी व जूते पहनकर प्रवेश नहीं करने दिया गया | उधर,रोडवेज की बसें न मिलने से परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा |
किसी ने बसों की छतों पर सफर किया तो कोई ऑटो में दोगुना किराया देकर सेंटर तक पहुंचा | शहर के सरकारी व निजी स्कूलों में 98 केंद्र बनाए गए थे | ग्रुप डी के तहत चपरासी,बेलदार,पशुसेवक,हेल्पर माली, चपरासी, संग चौकीदार आजि के पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई है | दूसरे चरण की परीक्षा शनिवार को हुई | परीक्षा देने के लिए करीब 50020 लोग विभिन्न केंद्रों पर पहुंचे | परीक्षा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे | परीक्षा सुबह और दोपहर की शिफ्ट में कराई गई थी |
सुबह की परीक्षा 9 बजे से शुरू हुई थी | इसके चलते परीक्षार्थियों ने परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले प्रवेश करना शुरू कर दिया था | केंद्र के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद जांच की गई थी | एमए,बीएड,बीसीसी व उच्च शिक्षा प्राप्त युवक व युवकियां भी ग्रुप डी की परीक्षा देने आईं | उच्च शिक्षा प्राप्त कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि वे निजी संस्थानों में नौकरी कर रहे हैं, सरकारी नौकरी के लिए ग्रुप डी की परीक्षा देने आए हैं | ➡लिखित परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, गणित,अंग्रेजी,हिन्दी,हरियाणा के इतिहास जलवंत मुद्दे, साहित्य, भूगोल,नागरिक शास्त्र, पर्यावरण व संस्कृति से संबंधित सवाल पूछे गए |-अश्वनी,जिला करनाल|

रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news  फरीदाबाद,हरियाणा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आरडब्लूए एसी नगर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे सभी नेता

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:होली के पावन पर्व के अवसर पर आरडब्लूए एसी …