Breaking News

फरीदाबाद – गुंडो की मार से पत्रकार के हाथ-पैर तोड़े दिए गए, पुलिस जांच में जुटी


फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जिले में कानून व्यवस्था गुंडों के हाथ में हैं या पुलिस प्रशासन के हाथ में, ऐसा सोचने को मजबूर हो गए हैं शहर के लोग। देर रात उत्तराखंड से बरात में आए एक पत्रकार की बदमाशों ने पीट -पीट कर हाथ -पैर दोनों ही तोड़ दिए और वारदात को अंजाम देकर बदमाश लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस की माने तो बदमाश लोग मारने तो किसी और गुड्डू नामक शख्स को आए थे पर पीट किसी और गुड्डू को गए और जिसे पीट गए वह एक पत्रकार निकला। घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं,जहां पर उसका ईलाज चल रहा हैं। बताया गया हैं कि जहां पर पत्रकार को पीटा गया,उसके पास में रामलीला चल रहा था और वहां पर सैकड़ों लोग मौजूद थे,पर किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। एसएचओ भारत भूषण का कहना हैं कि कोटद्धार,पौड़ी गढ़वाल ,उत्तराखंड जिले के एक दैनिक अख़बार के पत्रकार वैभव उर्फ़ गुड्डू रात तक़रीबन साढ़े नौ बजे एनएच 2 स्थित लखानी धर्मशाला में हो रही एक शादी समारोह में बारात की तरफ से आया था। जैसे ही वह लखानी धर्मशाला के बाहर पानी की बोतल लेने के लिए बाहर की तरफ आया तो उस दौरान एक फोर व्हीलर व एक बाइक पर सवार होकर करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाश आए और उससे पूछा कि तेरा नाम गुड्डू हैं,उसने कहा कि मेरा नाम गुड्डू हैं। इसके बाद बदमाशों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसे इतना मारा की उसका हाथ -पैर दोनों ही टूट गए । इस दौरान मौके से दो लोगों को पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पर इस झगड़े में इन दोनों के शामिल होने की पुष्टि अभी तक नहीं की गई हैं,फिर भी दोनों आरोपी इस वक़्त पुलिस हिरासत में हैं।
बताया गया हैं कि बदमाश लोग रंजिशन गुड्डू नामक एक लड़के को पीटने के उद्देश्य से आए थे,वह भी दाढ़ी रखे हुए था। इत्तफाक से पत्रकार का नाम भी गुड्डू है और इसके चेहरे पर भी दाढ़ी था और इसे गलती से बेहरमी से पीट गए। उनका कहना हैं कि बदमाशों के बाइक के नंबर तो अभी पुलिस को मिली हैं, उससे उनके घर के एड्रेस का पता किया जा रहा हैं। इसके साथ घटना के आसपास में दो जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने की खबर हैं, जिसकों खंगाला जा रहा हैं,पुलिस की माने तो जहां पर पत्रकार वैभव उर्फ़ गुड्डू को पीटा गया,वहीँ पर रामलीला भी चल रहा था पर पब्लिक ने पत्रकार को बचाने की कोशिश नहीं की। इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने सभी अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया और इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
जिले में कभी तो पत्रकार के हाथ-पैर तोड़ दिए जाते हैं , कभी पुलिस हिरासत से हत्या के कुख्यात अपराधी छूट कर फरार हो जाते हैं, पिछले दिनों लूट,चोरी, छीना-झपटी के वारदातों में काफी इजाफा हुआ हैं, पर पुलिस प्रशासन अभी तक कंट्रोल नहीं कर पाई हैं। पहले ही लोग नोटबंदी से धीरे -धीरे अभी उभरने लगे थे पर रोज रोज के चोरी ,कार चोरी , लूटपाट की घटनाओं से फिर से बर्बाद होने लगे हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …