Breaking News

फरीदाबाद : आशियाना फ्लैटों के लिए जमा होने लगी पहली किस्त

फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सेक्टर-17 बाई पास रोड़ पर बसी झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने आशियाना फ्लैटों के लिए पहली जमा करनी शुरू कर दिया है | शुक्रवार को प्रेम नगर के लोगों को हुड्डा कार्यालय पर अपना आईडी व पासवर्ड लेने के लिए पहुंचे हुए थे |

अधिकारियों के अनुसार, पहली किस्त जमा होते ही लोगों को फ्लैटों पर कब्जा देने का काम शुरू कर दिया जाएगा | हम आपको बता दें कि हुड्डा ने बाईपास रोड़ पर सेक्टर-17,18 व 29 के पास बनी लगभग 1685 झुग्गियों में रहने वाले लोगों को आशियाना फ्लैटों में शिफ्ट कर रहा है |
इन लोगों को फ्लैटों के लिए अलॉटमेंट लेटर देने का काम किया जा रहा है | इसके साथ ही शुक्रवार से लोगों को उमका यूजर आईडी व पासवर्ड देने की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है | इस यूजर आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लोग अपने फ्लैट की किस्त बैंक में जमा करा सकेंगे |
पेमेंट की पहली किस्त जमा होते ही लोगों को फ्लैटों पर कब्जा देने की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी | हुड्डा एसडीओ सर्वे धर्मवीर वर्मा ने बताया कि आशियाना फ्लैटों के लिए लोगों को पासवर्ड व यूजर आईडी दी जा रही हैं | जल्द ही उन्हें फ्लैटों पर कब्जा देने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी | लोगों को सेक्टर-56-56 ए के आशियाना फ्लैटों में शिफ्ट कर बाईपास रोड़ से झुग्गियों को हटा दिया जाएगा |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …