Breaking News

फतेहगंज पश्चिमी: श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से पहले निकाली कलश यात्रा

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से पहले निकाली कलश यात्रा
फतेहगंज पश्चिमी प्राचीन भमसेन महाराज शिव मंदिर मोहल्ला नौगवां में उनाशी रोड फतेहगंज पश्चिमी में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
प्राचीन भमसेन महाराज शिव मंदिर मोहल्ला नौगवां में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से पहले शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में मुख्य यजमान हर्ष सोमबंसी श्री मद भागवत पुराण के साथ चले महिलाएं सिर पर कलश लिए भजन कीर्तन कर रही थीं। रथ बाल रूप में श्री कृष्ण जी की झांकी के साथ कथावाचक माधव चेतन्य शास्त्री विराजित थे।
कलश यात्रा भमसेन महाराज शिव मंदिर से लोधी नगर चौराहा होते हुये कस्बे के मुख्य मार्ग से सींकों बाली गली से माली मोहल्ला होते हुये कथा स्थल पर पहुँची। कथा का 7 दिसम्बर को विश्राम होगा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा।आयोजक मण्डल में सयोंजक शेर सिंह (टोशी) सपा नेत्री राधा सोमबंसी, हर्ष सोमवंशी, बादल सिंह,डॉ सुशील कुमार,दीपक सिंह,मोहित सिंह,करन श्रीवास्तव, संजीव कुमार,विक्की ठाकुर आदि है।

रिपोर्ट सौरभ पाठक ibn24x7news बरेली

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …