Breaking News

फतेहगंज : पढ़े भारत-बढ़े भारत में विधायक बने प्रशिक्षक।

पढ़े भारत-बढ़े भारत में विधायक बने प्रशिक्षक
फतेहगंज पश्चिमी/ मीरगंज दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ विधायक मीरगंज एवं अध्यक्ष पशु चिकित्सा परिषद उत्तर प्रदेश डॉ डीसी वर्मा जी ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ डीसी वर्मा जी ने शिक्षकों से कहा सरकार शैक्षिक उन्नति के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, सभी शिक्षक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए शत प्रतिशत योगदान समाज को शिक्षित कर समाज उत्थान में दें। चाणक्य का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया शिक्षक ही समाज की दशा और दिशा तय करता है हमारी शिक्षा व्यवस्था सर्वोच्च स्तर की होनी चाहिए जिस में शिक्षक ही अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।
शिक्षक आज से शुरू हो रहे रूबैला-मीजल्स टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए कार्यक्रम को अपने लक्ष्य की ओर अवश्य लेकर जाएंगे कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा शिक्षक ही वह कड़ी है जो सरकार और समाज के मध्य सेतु का काम करती है।
ब्लॉक प्रमुख राजीव गुप्ता ने सभी शिक्षकों से विकास क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान के लिए आवश्यक सभी संभावनाओं से अवगत कराने की बात कही और उसमें आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने का वचन दिया।
वरिष्ठ एबीआरसी एवं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित लाल बहादुर गंगवार ने अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि विधायक मीरगंज का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया तथा मंचासीन सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रशिक्षण में विशेष रूप से आमंत्रित सचिव भारत विकास परिषद नाथ नगरी बरेली एवं अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबद्ध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री राहुल यदुवंशी ने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे अपने अपने विद्यालयों में संकल्प के साथ पूरी निष्ठा से शिक्षा देने का कार्य करें समाज को एक नई दिशा मिलेगी। हमारे सभी शिक्षक साथी बहुत ही योग्य एवं कर्मठ हैं। अभिभावक अपनी जिम्मेदारी समझें, शिक्षा व शैक्षिक स्तर स्वयं ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा।
अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने पढ़े भारत बढ़े भारत के विषय में विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम में जिला सहकारी संघ उपाध्यक्ष चक्रवीर सिंह, मीरगंज विधायक प्रतिनिधि अनिल गंगवार, मोहन स्वरूप यदुवंशी, मुन्नू गंगवार, मीरगंज विधानसभा प्रभारी ठाकुर रामेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी आईटी सेल एवं विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ हरनंदन यदुवंशी, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ घनश्याम मौर्य, मंत्री नीरज गंगवार, जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अरविंद गंगवार, एबीआरसी जे पी तिवारी, मो. जकी, मो. जाबिर, अनुज, संतोष गंगवार आदि सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट सौरभ पाठक ibn24x7news बरेली

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …